कंप्यूटर
से प्रिंट आउट कैसे निकाले, how to take a printout from
computer. Ms-word Document की प्रिंट निकालने
का तरीका. हेल्लो रीडर, आपका फिर से एक बात स्वागत है. आज हम आपको बहुत ही बेसिक
लेकिन मह्त्र्वपूर्ण जानकारी देने वाले है.
आज हर
जगह पर हम अपने जरुरी डॉक्यूमेंट की प्रिंट की जरुरत पड़ती है, जैसे हमारा बायोडाटा,
नौकरी के लिए रिज्यूम. अगर आपने अपने कंप्यूटर में कोई डॉक्यूमेंट बना रखा है और
उसको प्रिंट करवाना चाहते है तो आज हम आपको यहाँ देने वाले है.
कंप्यूटर से प्रिंट कैसे निकाले :
कंप्यूटर
से प्रिंट निकालने से पहले आपको एक बात ध्यान में रखनी है, की अगर आपने कंप्यूटर
पर प्रिंटर को जोड़ रखा है तो प्रिंटर के ड्राईवर इनस्टॉल करने जरुरी है. प्रिंटर
के ड्राईवर की डीवीडी प्रिंटर के साथ ही दी जाती है, सबसे पहले उन ड्राईवर को
इनस्टॉल कर ले.
अब
आपकी फाइल जिस सॉफ्टवेयर है, उसको ओपन करे. जैसे आपकी फाइल माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में
है.
स्टेप
1:
Ms word Open कर ले.
स्टेप
2:
अब
उसमे वो document ओपन जिसकी प्रिंट चाहिए.
स्टेप
3:
File – Print Option
पे क्लिक करे या फिर कीबोर्ड से Shortcut की “CTRL+P” प्रेस करे. अब हमारे सामने प्रिंट का एक डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा.
स्टेप 4:
option
में से
Printer
: यहाँ से अपना प्रिंटर चुने (जो आपका प्रिंटर है जैसे Cannon MF4400)
Copies: 1,2 अपने डॉक्यूमेंट की कितनी कॉपी चाहिए वो नंबर डाले.
Pages: 1-5 अगर हमारे डॉक्यूमेंट में बहुत से पेज है तो हमे जितने पेज चाहिए उनकी
रेंज डाले. जैसे 1-5
अब Print पर क्लिक करे.
आपका
डॉक्यूमेंट प्रिंट होना शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़िए :
तो
आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरुर बताए.
Knoledge is best
ReplyDelete