SSC, HSC Mahahsscboard.maharashtra.gov.in timetable

New SSC, HSC Timetable, mahahsscboard.maharashtra.gov.in timetable , Maharashtra ssc board, HSC 12th time table Maharashtra.

Maharashtra HSC, SSC Timetable 2018

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा (Maharashtra State Board of Secondary & Higher Secondary Education MSBSHSE) ने फ़रवरी-मार्च 2018 के लिए उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र (SSC) परीक्षा (Std 10) के लिए timetable पब्लिश किया है.
एचएससी 2018 की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं 21 फरवरी 2018.  Time table में आप अपने विषय अनुसार उसका टाइम और डेट देख सकते है. इसके के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर जा सकते हैं.

HSC Time table 2018

उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र (HSC) परीक्षा (12th) 21 फरवरी, 2018 से 17 मार्च 2018 के बीच 11 बजे से 2 PM के लिए first half और second half के लिए 3 pm से 6 PM के बीच है.

महाराष्ट्र राज्य से लगभग 14 लाख उम्मीदवार महाराष्ट्र, पुणे, मुंबई, औरंगाबाद, नाशिक, कोल्हापुर, अमरावती, लातूर, नागपुर और रत्नागिरी बोर्डों के लिए इस परीक्षा में उपस्थित होने जा रहे हैं.

इस परीक्षा के लिए MSBSHSE ने उम्मीदवारों को ऑनलाइन से अपने परीक्षा हॉल टिकट डाउनलोड करने की अनुमति दी है. या फिर आप अपने कॉलेज, स्कूल से अपना हॉल टिकेट भी कलेक्ट कर सकते है.

SSC, HSC Time Table 2018 कैसे देखे:

तो चलिए अब आपको बता देते है की एसएससी, HSC का टाइम टेबल कैसे चेक करना है. आपको सिर्फ निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करना है.

स्टेप 1:
सबसे पहले यहाँ से बोर्ड Mahahsscboard.maharashtra.gov.in की वेबसाइट को खोले.


स्टेप 2: वेबसाइट पर थोड़ी सी प्रॉब्लम चल रही है इसलिए कुछ निचे की तरह का पेज आपको दिखाई देगा. उसमे होगा की Your connection was not private दिखाई देगा. निचे   Advanced पे क्लिक करे.

Your connection is not private

स्टेप 3:
Advanced पे क्लिक करने के बाद निचे processed to mahasscboard.maharashtra.gov.in पे क्लिक करे. अब साईट खुल जाएगी.

processed

स्टेप 4:
वहा पर latest notification में हमे
SSC Time table March 2018 (new)
HSC Time table Feb 2018 General (New) दिखाई देगा.

click on ssc, hsc time table

अगर आपको 10th का टाइम टेबल चाहिए तो SSC Time table March 2018 (new) इस लिंक पर क्लिक करे. आपके सामने pdf फाइल में टाइम टेबल आ जायेगा.
उसकी प्रकार 12th के टाइम टेबल के लिए HSC Time table Feb 2018 General (New) पर क्लिक करना होगा.

ऊपर दी गयी किसी भी स्टेप आपको समज में नहीं आ रही है तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: