Facebook Par 2 Step
authentication, Facebook 2 step verification lost phone hone par Kaise Kare.
फेसबुक पर 2 Step Verification कैसे ऑन किया जाता है, इसके बारे में जानते है.
फेसबुक
सबसे ज्यादा इस्तमाल होने वाली social networking site है. हमारा हर एक का फेसबुक पर अकाउंट मौजूद है.
लेकिन Facebook का इस्तमाल करते समय हमे सिक्यूरिटी पर ध्यान देना पड़ता
है. Facebook पर हम अपनी फोटो, विडियो, पर्सनल
जानकारी शेयर करते है, इस तरह जानकारी को सिक्योर बनाए रखना पड़ता है.
इसलिए फेसबुक
ने two step factor authentication की सुविधा दी
है. Two step factor authentication enable कर के हम
अपने फेसबुक अकाउंट को सिक्योर कर सकते है.
आपको
हर समय अपने फेसबुक अकाउंट की चिंता होती रहती है, तो आपको two step factor authentication आप्शन को इनेबल कर देना चाहिए.
इसको शुरू करने पर आपके फेसबुक अकाउंट को कोई भी हैक, नहीं कर सकता.
Facebook two step factor authentication क्या है?
जब भी
हम अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करेंगे तब हमे मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होता
है. ये हो गई 1 लेवल, इसको सही डालने के बाद आपके मोबाइल पर OTP आता है. जिसमे एक
कोड होता है. जब तक आप वो कोड नहीं डालते तब तक आप फेसबुक अकाउंट में लॉग इन नहीं
कर पाएंगे.
Two step
factor authentication इनेबल करने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक
SMS आता जिसमे 6 डिजिट का एक कोड होता है.
How to enable two step factor verification:
स्टेप
1:
सबसे पहले
अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन कर ले. उसके बाद फेसबुक की setting को ओपन करे.
स्टेप
2:
Setting and
login में – Security आप्शन पर क्लिक करे.
उसमे आपको Setting up extra security में use two factor authentication के सामने edit पर क्लिक करे.
स्टेप
3:
अब हमे
Add Phone number पर क्लिक करना है.
स्टेप
4:
उसके
बाद
Country code
India +91: सेलेक्ट करे
Phone number:
में वो मोबाइल नंबर डाले
जिसपर आप sms प्राप्त करना चाहते है.
अब Continue पे क्लिक करे.
स्टेप
5:
अब
आपके मोबाइल पर एक कोड जाएगा उस कोड को डालकर हमे कन्फर्म करना पड़ता है.
स्टेप
6:
अब
आपके अकाउंट में two step factor authentication शुरू हो गया है, जो आप निचे इमेज में देख सकते है.
जभ भी
आप अपने मोबाइल में लॉग इन करेंगे तब आपको उस कोड की जरुरत होगी.
Facebook 2 step verification lost phone
कई बार
कई यूजर के साथ ये प्रॉब्लम हो जाती है, लोग two स्टेप फैक्टर शुरू कर देते है.
लेकिन फ़ोन गुम हो जाता है. अब प्रॉब्लम ये हो जाती है, की मोबाइल के साथ अक्सर वही
नंबर भी होता है, जो हमने two step factor authentication के ऐड किया होता है.
एसे
में हम फेसबुक अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पाते है. इसलिए क्या करना है. सिक्यूरिटी
के लिए हम जब two step factor authentication ऑन करते है, तब Recovery codes generate कर के रखे.
Recovery
codes generate करने के लिए setting में –
Security- two factor authentication – Recovery codes अपने फेसबुक
का पासवर्ड डाल के आप कोड generate कर सकते है.
तो इस
प्रकार हम अपने फेसबुक अकाउंट के लिए 2 Step Verification Enable कर सकते है.
0 Comments: