पर्यायवाची Synonyms, समानार्थक शब्द In Hindi


Hindi Synonyms : हिंदी पर्यायवाची शब्द क्या है ?
जिन शब्दों में समानता होती है, उन शब्दों को Synonyms या फिर पर्यायवाची शब्द कहा जाता है. पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं इसलिए एक शब्द के बदले हम उसका दूसरा शब्द भी इस्तमाल कर सकते है.

Hindi Synonyms : हिंदी पर्यायवाची

आज कल जितनी भी गवर्नमेंट जॉब के लिए एग्जाम होती है, उनमे कुछ सवाल होते है, जिनमे हमे एक शब्द का पर्यायवाची (Synonyms) लिखना होता है.

Hindi Synonyms : हिंदी पर्यायवाची शब्द

अहंकार (Ahankar)- अभिमान, घमं, दंभ, गर्व
अश्व (Ashwa) - बाजी, घोड़ा, घोटक
धन (Dhan) - दौलत, संपत्ति, सम्पदा
असुर (Asur) - दैत्य, दानव, राक्षस, निशाचर
दीन (Din) - निर्धन, ग़रीब, रंक, कंगाल
आनंद (Anand) - प्रमोद, उल्लास, हर्ष, सुख
पाँव (Pav) - चरण, पद, पग, पैर
कमल (Kamal) - नलिन, पंकज, नीरज, सरोज
ईश्वर (Ishwar) - परमात्मा, प्रभु, ईश, भगवान, परमेश्वर, विधाता
कृपा (Krupa) -  करुणा, दया, अनुग्रह
अतिथि (Atithi) - मेहमान, पाहूना

अंधकार (Andhakar) - तम, अँधेरा
हाथी(Hathi)  - गज
सोना (Sona) - स्वर्ण, कंचन, कनक
सिंह (Sinha) - शेर
समुद्र (Samudra) – सागर
आग (Aag) - अग्नि, ज्वलन
समूह (Samuh) - दल, झुंड
औरत (Aurat) - ललना, स्त्री , नारी, महिला
हाथ (Hath) - हस्त, कर
गृह (Graha) - घर, सदन, निकेतन, निवास, आलय, आवास
आँख (Anakh) - नेत्र, चक्षु , लोचन, नयन
आकाश (Aakash)- अम्बर, नभ, गगन
दुःख (Dhukha) - पीड़ा,कष्ट, वेदना
दुष्ट (Dhushta) - पापी, नीच, दुर्जन
इच्छा (Iccha) - लालसा, आकांक्षा, अभिलाषा, अभिप्राय, चाह, कामना,
किसान (Kisan) - भूमिपुत्र, अन्नदाता
किताब (Kitab) – पुस्तक
साँप (Sap) - सर्प, नाग, विषधर

सूर्य (Surya) - प्रभाकर, भास्कर, दिवाकर, रवि, सूरज, दिनकर
संसार (Sansar) - जग, विश्व, लोक, दुनिया
जेवर (Jevar) - गहना, अलंकार, भूषण
झूठ (Jut) - असत्य, मिथ्या
दास (Das)- सेवक, नौकर, चाकर
पहाड़ (Pahad)- पर्वत, गिरि
पुत्र (Putra) - बेटा, सुत
पुत्री (Putri) - बेटी, तनूजा
धरती (Dharati)- ज़मीन, पृथ्वी, भू, भूमि, धरणी, वसुंधरा
जल (Jal)- पानी, पेय
पवन (Pawan)- वायु, हवा
मछली (Machali)- मीन, मत्स्य
माता(Mata)- जननी, माँ, अंबा
मित्र (Mitra)- सखा, साथी, दोस्त
पुष्प (Pushpa)- फूल, सुमन, कुसुम
बादल (Badal) - मेघ, घन
भूषण(Bhushan)- जेवर, गहना, आभूषण, अलंकार
रात (Raat)- रात्रि, रजनी, निशा
वृक्ष (Vraksha)- पेड़, पादप

भगवान के नाम एव उनके समानार्थी शब्द :
गणेश (Ganesh) - विनायक, गणनायक, लम्बोदर, गजानन, गौरीनंदन, गणपति
कृष्ण (Krashna)- घनश्याम, मोहन, केशव, गोविन्द, गिरधारी, वासुदेव
भगवान (Bhagwan) -देवता, देव
दुर्गा (Durga)- महागौरी, कालिका, शिवा, चंडिका, भवानी
विष्णु (Vishnu) - नारायण, दामोदर
शिव (Shiv) - नीलकंठ, शंकर , भोलेनाथ, शम्भू, महादेव

दोस्तों हम ने आपको यहाँ पर Hindi Synonyms के बारे में जानकारी दी है, जिसमे हम ने उधाहरण के तौर पर कुछ शब्द और उनके पर्यायवाची शब्द दिए है.

अब आपकी बारी है, आपके पास भी अगर कुछ हिंदी शब्द है और उसका पर्यायवाची शब्द जानते है, तो आप निचे कमेंट में हमे बताए ताकि हम उसको अपने इस लिस्ट में शामिल कर सके.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment: