Unocoin क्या है? उनोकोइन इन हिंदी. Unocoin पर बिटकॉइन एड्रेस कैसे बनाया जाता है? चलिए जानते है.
भारत, इंडिया में बिटकॉइन कैसे ख़रीदे और बेचे?

Unocoin क्या है?
Unocoin एक वेबसाइट है, साथ ही इसका एंड्राइड एप्लीकेशन भी है. Unocoin साईट पर हम Bitcoin Buy,
Sell, Send, Receive कर सकते है.
हम सब
जानते है की बिटकॉइन की आज कीमत बहुत हाई हो गयी है, बिटकॉइन एक cryptocurrency
है. अगर आप भी बिटकॉइन को सेंड, रिसीव, या फिर बेचना चाहते है तो Unocoin साईट एक माध्यम है.
उनोकोइन
साईट जुलाई २०१३ को शुरु की गई. इसका ऑफिस कर्नाटक में है.
साईट
पर भी तक 1,50000 से भी ज्यादा कस्टमर
ने अकाउंट बना लिए है. ऊनोकोइन साईट पर हम अपने मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है.
Unocoin पर अकाउंट कैसे बनाते है और Bitcoin Address कैसे प्राप्त करे?
उनोकोइन
साईट पर अकाउंट बनाने के बाद हमे इसको वेरीफाई करना पड़ता है तभी हमको bitcoin address मिल जाता है.
Bitcoin
address प्राप्त करने के लिए हम कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है:
1. Bank
Passbook Scan की हुई कॉपी
2. Pan Card
Scan की गयी कॉपी
3. Passport
size photo
How to create account on Unocoin:
रजिस्ट्रेशन
पेज पर अपना ईमेल, नाम और पासवर्ड डाले और निचे Referral code में U-42516 डाले
दिए
हुए डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद उनोकोइन साईट से वेरिफिकेशन के लिए कॉल आएगा,
जानकारी सही बताने पर आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा, इसमें तीन, चार दिन लग सकते
है.
Unocoin ही क्यों?
सबसे
पहले तो उनोकोइन trusted साईट है, जहा पर अकाउंट वेरीफाई करने के बाद 20 Bitcoin तक bitcoin buy, sell कर सकते
है.
सिक्यूरिटी
:
साईट
पर सिक्यूरिटी बहुत ही बढिया है, जब भी यूजर लॉग इन करना चाहता है तो रजिस्टर
मोबाइल नंबर पर OTP सेंड किया जाता है. साथ ही साईट पर 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी
शुरू कर सकते है.
Refer &
Earn Program:
Bitcoin Sell करने पर तुरंत Bank Transfer कर दिया जाता है :
जब भी
हम उनोकोइन पर बिटकॉइन बेचते है तो इसकी रकम 4-5 घंटे तक हमारे बैंक अकाउंट में
ट्रान्सफर की जाती है.भारत में बिटकॉइन buy,sell या खरीदने और बेचने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म /एक्सचेंज है |
Unocoin
Android & Ios App Available:
जो लोग
बिटकॉइन की रियल प्राइस को ट्रैक करना चाहते है, तो अपने मोबाइल में एंड्राइड अप्प
को इनस्टॉल कर सकते है. ताकि बिटकॉइन की करंट प्राइस हम मिनट मिनट को पता लगा सके.
Best Support
& Toll free number services:
उनोकोइन
की सर्विस बहुत बढ़िया है, सपोर्ट टीम से हमारी दिक्कतों को तुरंत ठीक किया जाता
है, साथ ही उनोकोइन का टोल फ्री नंबर (7am-11pm Mon-Sat) भी है.
तो
दोस्तों अगर आपके मन में फिर भी कोई सवाल हो तो निचे कमेंट में हम से पुच सकते है.
bahut achi jankari di aapne
ReplyDelete