घर बैठे typing से पैसे कैसे कमाए


ghar baithe paise kasie kamaye, घर बैठे पैसे कैसे कमाए इन जैसे सवाल आपके मन में भी आते होंगे.
क्या आपको टाइपिंग आती है, typing जॉब से पैसे कमाना चाहते है? अगर हा तो चलिए इस आर्टिकल को ठीक से पढ़िए और घर बैठे टाइपिंग से पैसे कमाए.

Ghar baithe typing job

Typing Job requirements:

Typing jobs के लिए क्या क्या चीज़े जरुरी होती है, इसके बारे में पहले बात कर लेते है.

1. Basic knowledge of Computer & Internet
जिन लोगो को टाइपिंग जॉब से पैसे कमाने है तो उसके लिए कंप्यूटर का ज्ञान और इन्टरनेट कनेक्शन होना जरुरी है. साथ ही इन्टरनेट का भी ज्ञान आवश्यक है.

2. Computer / Laptop
जॉब के लिए कंप्यूटर, या फिर लैपटॉप की जरुरत होगी.

3. Writing Skills (Blog, Article)
आज हम यहाँ जिस जॉब के बारे में बता रहे है उसमे आपको ब्लॉग लिखना आना चाहिए, ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना आना जरुरी है. इसमें  आपको SEO की भी थोड़ी सी जानकारी होनी चाहिए.

घर बैठे typing से पैसे कैसे कमाए

चलिए अपने अमिन टॉपिक की और बढ़ते है. इन्टरनेट पर कई वेबसाइट है जो हमे आर्टिकल लिखने के पैसे देती है.

लेकिन इस प्रकार की वेबसाइट को धुंध पाना मुश्किल है, इसलिए हम आपको freelancer वेबसाइट के बारे में बताएँगे.
www.contentmart.com वेबसाइट है जो एक फ्रीलांसिंग की वेबसाइट है. जिस पर content writing services provide की जाती है और freelancer hire किये जाते है.

इस साईट पर हम इंग्लिश, हिंदी, मराठी, गुजराती, जैसी भाषा में साईट पर आर्टिकल लिख सकते है.

Also Read:


क्या करना है ?
कंटेंट मार्ट  की साईट पर चले जाए, register पर क्लिक करे और As a writer के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन कर ले.

कितने पैसे मिलते है ?

पैसे आपको अपने आर्टिकल की भाषा, क्वालिटी पर मिलते है, निचे आप इमेज में देख सकते है की को लोग किस प्रकार अपने आर्टिकल की प्राइस रखते है.
700 word – Rs.1240
1000 word – Rs.1000
1000 word – Rs.1000


content mart writing price


रुपए मिल रहे है.
सिर्फ आपको क्या करना होता है, दिए गए प्रोजेक्ट पर bid लगानी होती है, अगर आपको वो प्रोजेक्ट मिल जाता है तो क्लाइंट को दिए गए टाइम में वो पूरा कर के देना होता है.

प्रोजेक्ट सबमिट करने के बाद क्लाइंट आपको पैसे पे कर देता है. जो आपके कंटेंट मार्ट में अकाउंट में आ जाते है, वहां से फिर हम बैंक में विथड्रा कर सकते है.

इस वेबसाइट पर 4000 वर्ड की पोस्ट के लिए रूपए 16000 तक मिल जाते है, आप साईट पर जाके https://contentmart.com/#pricing  यहाँ पर चेक कर सकते है.

तो ये एक एसी साईट है, जहा पर हम अपनी भाषा में आर्टिकल, लिख के अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.

नोट : अगर आप सच में इस साईट से पैसे कमाना चाहते है तो पोस्ट/आर्टिकल को कही से कॉपी ना करे, एक अच्छा और बढ़िया आर्टिकल लिखने की कोशिश करे.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment: