Education loan क्या है? एजुकेशनल लोन कैसे प्राप्त करे, लोन के लिए जरुरत डॉक्यूमेंट लगते है. इसके बारे में जानते है.
Education loan क्या है?
शिक्षा के हेतु
जो लोन लिया जाता है उसको एजुकेशनल लोन कहा जाता है. इस प्रकार का लोन हाई
एजुकेशन, प्रोफेशनल कोर्स के लिया जाता है.
हर किसी का
सपना होता है एक अच्छी शिक्षा पाकर एक अच्छा जॉब पाने का. लेकिन कई स्टूडेंट अपनी
परिस्थीती के कारण हाई एजुकेशन नहीं ले सकते. लेकिन एसे में वो स्टूडेंट लोन ले
सकते है.
Educational loan में कोर्स की फीस, hostel की फीस हम प्राप्त कर
सकते है.
एजुकेशनल लोन
प्राप्त करने के लिए हमे कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट एक्कते करने पड़ते है. कई लोगो को
एजुकेशनल लोन के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है, इसलिए लोन लेने के लिए
हिचकिचाते है.
लोन हमे किसी
भी बैंक द्र्वारा प्राप्त हो सकता है, हमारे पास सिर्फ जरुरी डॉक्यूमेंट होने
जरुरी है.
Education loan के लिए कोण apply कर सकता है?
12 th के बाद engineering, medical और प्रोफेशनल कोर्स के लिए जो स्टूडेंट होते
है वो लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
Graduation के बाद हर किसी प्रकार की उच्च शिक्षा के लिए लोंने ले सकते है.
किसी विषय पर
रिसर्च, ph.d के लिए भी लोन प्राप्त कर सकते है.
किसके नाम पर
मिलता है लोन :
लोन स्टूडेंट
के नाम पर मिलता है. लेकिन पैरेंट उनके Guaranteer होते है. पैरेंट को उनके इनकम सोर्स का जानकारी देनी पड़ती है.
Which bank provide
educational loan – कोण कोण सी बैंक लोन देती है?
सभी प्रकार की
नेशनल बैंक, और साथ में प्राइवेट बैंक भी लोन देती है.
Interest Rate - कितना ब्याज होता है?
ब्याज दर बैंक
के अनुसार अलग अलग होता है.
एजुकेशनल लोंन
के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
Course admission receipt: जिस कोर्स के लिए एडमिशन लिया है उसकी रिसीप्ट होनी जरूरी है.
कोर्स के लिए (UGC/AICTE/ICMR)
इनकी मान्यता होनी जरुरी है.
कॉलेज में
एडमिशन लिया है उसकी रिसीप्ट.
कॉलेज की फीस का
पूरा विवरण (जो कॉलेज प्रोस्पेट पर दिया गया होता है )
आधार कार्ड/पैन
कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटिंग कार्ड
लोन कैसे
चुकाना होता है ?
आपका एजुकेशन
पूरा होने के बाद 1 साल में या नौकरी लगने के 6 महीने बाद इन में से जो डेट पहले
आएगी तभी से आपको लोन चुकाना पड़ता है.
5 साल के अंदर
पूरा लोन चुकाना पड़ता है.
तो इस प्रकार
हम अपने एजुकेशन ले लोन प्राप्त कर सकते है. और अपनी शिक्षा पूरी होने के बाद इसको
चूका सकते है.
Educational Loan से संबंधित और कोई जानकारी चाहिए हो तो आप निचे कमेंट कर सकते है.
0 Comments: