शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का योगदान pdf, कम्प्यूटर का महत्व पर निबंध, Computer का Education में अलग सा योगदान है.
आज कंप्यूटर का
उपयोग हमे हर एक क्षेत्र में होता नज़र आ रहा है. कंप्यूटर का इस्तमाल बैंक, हॉस्पिटल,
शिक्षा क्षेत्र में होता दिखाई दे रहा है. किसी भी छोटे कार्यालय में क्लर्क से
लेकर, ट्रेन का टिकेट बूक करने में कंप्यूटर का इस्तमाल होता है.
तो चलिए जानते
है कंप्यूटर का शिक्षा क्षेत्र में क्या योगदान है.
कंप्यूटर का शिक्षा में योगदान
आज हर स्कूल,
कॉलेज में कंप्यूटर लैब देखने को मिल रही है. जिससे छात्रों को कंप्यूटर सीखने को
मिल रहा है.
कंप्यूटर की
वजह से आज स्टूडेंट घर बैठे कोई भी विषय का अध्ययन कर सकता है. पहले के ज़माने में
शिक्षा पानी होती थी तो हमे स्चूल, कॉलेज, इनका सहारा लेना पड़ता था. लेकिन
कंप्यूटर की वजह से हम घर से भी पढ़ सकते है.
कंप्यूटर के आ
जाने से विद्यार्थियों को अध्ययन करने में, समजने में एक अलग से रूचि निर्माण हो गयी
है.
किसी भी विषय
की विडियो, ऑडियो क्लिप से छात्रों को अध्यापन देने से छात्रों को विषय आसानी से
समज में आ रहा है, और ये मुमकिन हुआ है सिर्फ कंप्यूटर की वजह से.
विद्याथी अपने
नोट्स खुद MS word में बना रहे है और उसको कंप्यूटर में सेव कर रहे है.
शिक्षक अपने
छात्रों को पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन, और प्रोजेक्टर की मदद से पढ़ा रहे है.
किसी भी प्रकार
की जानकारी छात्र एव शिक्षक इन्टरनेट के माध्यम से प्राप्त कर रहे है. इन्टरनेट की
वजह से छात्रों की ज्ञान में वृधि हो रही है.
कंप्यूटर की
वजह से आज कई प्रकार के कोर्स ऑनलाइन भी उपलब्ध है जो घर से हम पढ़ सकते है.
मेडिकल स्टूडेंट
के लिए कंप्यूटर मानो वरदान से कम नहीं है, किसी भी प्रकार की जटिल शत्रक्रिया को
आज स्टूडेंट ऑनलाइन देख पा रहे है, और सिख रहे है.
आज कंप्यूटर का
शिक्षा
में योगदान है वैसे ही इसके दुष्परिणाम भी है. ज्यादा
इस्तमाल से मनुष्य दिन बा दिन आलसी बनते जा रहे है.
0 Comments: