माइक्रोसॉफ्ट
एक्सेल के लिए Interview में पूछे जाने वाले सवाल
जवाब, excel साक्षात्कार. Excel interview questions
and answers pdf.
अगर आप एक्सेल
के आधार पर कही जॉब पाना चाहते है, तो आपको वहा इंटरव्यू देना पड़ता है. तो एक्सेल
के लिए इंटरव्यू में किस तरह के क्वेश्चन पूछे जाते है, इसके बारे में इस आर्टिकल के
हम देखेंगे.
Excel Interview question Hindi में - excel साक्षात्कार सवाल:
1. What is Microsoft excel- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल क्या है?
माइक्रोसॉफ्ट
एक्सेल एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है. जिसमे यूजर डाटा store, organize, calculate कर सकते है. इसके लिए हम अलग अलग
प्रकार के फोर्मुले इस्तमाल करते है. बहुत ही आसानी से रिपोर्ट बना सकते है.
2. explain excel
spreadsheet-
स्प्रेडशीट एक
पेज की तरह होता है, जिसमे कॉलम और रो होती है.
3. Explain some basic
formulae in excel
एक्सेल में कई
तरह के फोर्मुले है, जिसमे से कुछ बेसिक फार्मूला है, AVERAGE, MIN, MAX, SUM, IF etc.
एक्सेल के
फोर्मुले के बारे में आप यहाँ से डिटेल्स में पढ़ सकते है.
4. How can we add new
sheet in excel
न्यू शीत को
इन्सर्ट करने के लिए निचे स्प्रेडशीट के बोटम में + के चिन्ह पर क्लिक कर के नई शीट
ऐड कर सकते है.
OR
On the Home tab, in
the Cells group, click Insert, and then click Insert Sheet.
5. How to rename
excel sheet
एक्सेल शीट को
रीनेम याने नाम चेंज करने के लिए निचे बोटम में जाकर शीट के नाम पर डबल क्लिक करे,
और उसमे नया नाम डाले आप जो डालना चाहते है वो.
6. Can we protect
data in excel? If Yes the how?
Yes, हम एक्सेल
में डाटा को प्रोटेक्ट कर सकते है, अगर आपको लगता है की हमारा डाटा किसी गलत हातो
में ना जाए तो इसके लिए हम उसको शीट को पासवर्ड दे सकते है.
First, open the Excel
document.
Click File, Info, and
hit Protect Workbook under Info.
Excel will then
prompt you to type in a password.
Type password.
7. Explain IF
Function
इफ एक फार्मूला
है, जो किसी कंडीशन के लिए इस्तमाल किया जाता है, फार्मूला कुछ इस तरह है,
IF (Logical condition,
‘True’, ‘False’)
तो ए तो कुछ माइक्रोसॉफ्ट
एक्सेल के क्वेश्चन, जो आम तौर पर इंटरव्यू में पूछे जा सकते है. इसके अलावा भी और
क्वेश्चन पूछे जाते है.
जैसे :
एक्सेल रिबन के
बारे में बताए?
एक्सेल में रो,
और कॉलम की संख्या कितनी होती है?
पोस्ट कैसी लगी
कमेंट में जरुर बताए और आप अपना सवाल पुछ सकते है, निचे कमेंट में.
Mujge excel ki basic jankari chahiye
ReplyDelete