Happy New Year , Naya Saal Kaise Manaye - नया साल कैसे मनाए

नया साल याने Happy New Year कैसे मनाया जाता है. नया साल कैसे मनाया जाए, new year kaise manaye, happy new year kaise manaye, जल्द ही Happy New Year आंने वाला है. लोग नए साल की शुभकामनाएं मेसेज, शायरी, ग्रीटिंग, SMS भेजकर देते है.

नया साल

हर कोई इसी प्रकार फेसबुक, और Whatsapp पर मेसेज, स्टेटस सेंड कर के नया साल मनाते है, क्या इतना करने से नया साल अच्छे से गुजर जायेगा.



तो आईये देखते है की नया साल हम अपने तरीके से अलग से कैसे मना सकते है? आने वाले नए साल में क्या कुछ नया कर सकते है.

नया साल विश्व के अलग अलग देशो में अलग अलग तरीको से मनाया जाता है. 1 जनवरी को नया साल शुरू होता है.

नया साल आने की कुशी में पुराने साल को अलविदा कहा जाता है और आने वाले से में क्या क्या करना है इसके बारे में प्रण किया जाता है.

नए साल से पहले लोग पुराने साल को अलविदा करने के लिए 31 नाईट मनाते है. ये आम तौर पर दुसरे देशो की संस्करण है, जिसको हमारे भारत में भी मनाया जा रहा है.

New Year नया साल कैसे मनाए: How to celebrate new Year | Naya Saal Kaise Manaye

नया साल हम अपने ढंग से सीधे साधे तरीके से मना सकते है.
1. नए साल अपने पुरे परिवार के साथ मनाए.
2. नए साल की पार्टी दे और उसमे अपने सारे मित्रो को आमंत्रित करे. पार्टी बहुत सीधी साधी हो.
3. अपने फॅमिली के साथ होटल में जाकर डिनर करे और नया साल मनाए.


4. अगर अपने शहर में कोई इवेंट है, तो उसको भी ज्वाइन कर सकते है.
5. नए साल के अवसर पर कुछ अलग करने की कोशिस करे जिससे बाकियो को फायदा मिले. जैसे आप गाव में रहते है तो गाव में बिजली के लिए लैंप लगाए.

नए साल में क्या करना है संकल्प करे :

नया साल याने नयी सुरवात बीते गए साल को भूलकर आने वाले नए समय में कुछ प्रण करे जिसको आप पूरा करना चाहते है उसको मन में ठान ले.
1. बीते साल में जो भी गलतिया हुइ है उनको भूल जाए और उन गलतियों से कुछ सिख ले.याद रखे की आगे वो गलती हम ने कभी ना हो.
2. अपनी सेहत को बेहतर बनाने का प्रण करे.
3. अगर आप स्टूडेंट है तो और एग्जाम दे रहे है तो ये प्रण करे की डिस्टिंक्शन में पास हो, अपने स्टेट में नंबर निकाले.
4. अगर आप किसी प्रकार का नशा करते है तो उसको छोड़ देने का निर्णय ले.
5. अगर आप कोई काम करते है, बिज़नस करते है तो उसको और नयी बुलंदी पर पहुछाने की कोशिस में जुट जाए.
6. काम से टाइम निकालकर अपने फॅमिली को समय दे.


7. अगर बन सके तो समाज सुधारने की लिए आपसे जो बन पड़े वो करे.
8. दिन ब दिन पेड़ो कट ने की वजह से हमारा पर्यावरण बिगड़ रहा है, इसलिए जहा हो सके नए पेड़ लगाए.
करने के लिए बहुत कुछ है आप ने इनमे से 1-2 भी बात कर ली तो आने वाला साल सच में आनंदायी होगा.

"हिंदीमें एअर्ण की तरफ से आपको और आपके परिवार को आने वाले साल की शुभकामनाएं Happy New Year in Advance. आने वाले साल में आपकी हर एक तम्मना पूरी हो यही दुवा है."

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: