क्या आप एक अच्छा
प्रिंटर खरीदना चाहते है? चाहे वो घर में इस्तमाल के लिए हो या फिर बिज़नस के लिए.
एक अच्छा और
बजट प्रिंटर याने कम कीमत में आना वाला प्रिंटर चाहते है तो इस पोस्ट को ठीक से
पढ़िए.
लोगो के सवाल Budget all in one(scanner, Xerox, color print) printer. Best brand/model
printer is best for home, Office use थे इसी के ध्यान में रखते हुए
ये आर्टिकल लिखा गया है.
प्रिंटर
क्या होता है? Printer के types?
आप कोई भी
प्रिंटर क्यों न खरीदो पहले आपको प्रिंटर के बारे जानना जरुरी है. की प्रिंटर क्या
होता है, इसके टाइप कितने है.
All in one printer for home/business use
प्रिंटर खरीदते
वक़्त इन बातो को ध्यान में रखे.
1. प्रिंटर का
इस्तमाल किसलिए करना चाहते है, याने ग्राफिक्स (Photography) या टेक्स्ट के लिए.
2. प्रिंटर के
लिए आपके पास कितना बजट है.
3. प्रिंटर की
साइज़ को ध्यान में रखे, आपकी जगह के अनुसार प्रिंटर की साइज़ चुने.
4. प्रिंटर का
maintaince जैसे 1 कलर प्रिंटर के लिए कितना खर्च होगा, वही 1 ब्लैक एंड वाइट
प्रिंट के लिए कितना खर्च होगा.
5. प्रिंटर की
इंक के लिए कितना खर्च होगा.
तो ये बात
हमेशा कोई भी प्रिंटर लेते वक़्त आपके ध्यान में होनी चाहिए.
1. EPSON L380 All In One Ink Tank Printer (Price- Rs.10949/)
एप्सन कंपनी का
नाम तो सुना ही होगा. प्रिंटर के फिल्ड में सबसे बढ़िया कम्पनी है एप्सन. क्यों की
इनके प्रिंटर की खासियत ये होती है की ये बहुत कम कर्च में हमे प्रिंट देते है.
जैसे B&W
प्रिंट – 10 पैसा / per page
क्या है इस
प्रिंटर में ?
इससे आप
ज़ेरॉक्स, कॉपी, स्कैन, और प्रिंट निकाल सकते है. याने ये आल इन वन प्रिंटर है.
कोण कोण
इस्तमाल कर सकता है ?
अगर आपका कोई
बिज़नस है शॉप है तो वहा पर आप ज़ेरॉक्स के लिए इसका इस्तमाल कर सकते है.
फोटोग्राफर,
ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर – इसका प्रयोग कर सकते है, क्यों की ये कलर प्रिंट भी देता है.
सबसे पढ़िया
प्रिंटर तो साइबर कैफ़े, और CSC Center वाले के लिए कह सकते है.
Printer Ink get है या laser?
Ink Get
Color printer Cost Per
page
Glossy A4 Paper:
APROX 6
RS + paper cost which you use
Black &White
printer Cost Per page
10 paisa per page
इंक की कितनी
बोतल साथ में मिलेगी?
6 जिसमे हमे 4 इंक
बोतल प्रिंटर में डालनी है Cyan ,Magenta
,Yellow & Black. इसमें 2 इंक की बोतल
एक्स्ट्रा है.
इंक change
कैसे करे ?
इसके लिए इंक
टैंक दिए है, इसलिए इसमें cartridge का जन्ज़त नही
है. इंक की सिर्फ 4 बोतल लानी पड़ेगी.
वार्रेंटी
कितनी मिलेगी?
1 साल की या
फिर 30,000 पेज की
इंक बोतल कहा से
ख़रीदे :
आप ऑनलाइन खरीद
सकते है.
एक बार इंक
डालने पर कितनी प्रिंट निकलेगी ?
One black bottle 4500 print,
3 color combined 6000 print as per EPSON company
क्या इसका
इस्तमाल ज़ेरॉक्स के लिए कर सकते है?
जी हा, बिलकुल
कर सकते है.
क्या
फोटोग्राफी के लिए इसका इस्तमाल कर सकते है?
जी हा कर सकते
है, लेकिन हाई क्वालिटी फोटो पेपर का इस्तमाल करे. तभी फोटो की क्वालिटी अच्छी
मिलेगी.
प्रिंटर के साथ
क्या क्या मिलेगा?
प्रिंटर,
वार्रेंटी कार्ड, 6 इंक बोतल, ड्राईवर की डीवीडी, मैन्युअल, usb केबल
कहा से ख़रीदे
प्रिंटर :
आप ऑनलाइन यहाँ
से खरीद सकते है?
BUY NOW
इसके अलावा आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है.
0 Comments: