अगर लैपटॉप खरीदना चाहते है, तो हम
आपको कुछ बेस्ट और सस्ते लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे है. Laptop जो रूपए 20,000 से भी कम में मिल जाएगी. जिसमे hp लैपटॉप
की कीमत, Dell Laptop, Lenovo laptop भी शामिल है.
क्या आप लैपटॉप खरीदना चाहते है ?
अगर आप लैपटॉप buy करने के बारे में
सोच रहे है. तो चलिए हम आपको बेहतरीन कम्पनी के लैपटॉप के बारे में बता देते है,
जो आपके बजट में और सस्ते में मिल जाएंगे.
कुछ स्टूडेंट अपने स्टडी के लिए
लैपटॉप खरीदना चाहते है. लेकिन शुरू में उनका लैपटॉप के बार में ज्यादा जानकारी
नहीं होती है. की कोण सा लैपटॉप उनके लिए सही है.
इसलिए हम आपको थोडा गाइड करेंगे
जिसकी बदोलत आप अपने वर्क, स्टडी के लिए लैपटॉप खरीद सकते है.
लैपटॉप आपको मिल जाएगे मोबाइल की
कीमत में याने 10,000 या 15,000 की रेंज में.
बेस्ट और सस्ता लैपटॉप:
1. Micromax
Canvas Lapbook L1160 - Price: 9,890.00
इसकी स्क्रीन साइज़ है, 11.6-inch.
Laptop का कलर Silver है. जिसमे
प्रोसेसर Intel Quad Core का मिल रहा है. जिसमे 2GB RAM है और 32GB eMMC Flash drive स्टोरेज मिल रहा है. साथ
में Windows 10, Integrated Graphics
भी मिल रहा है. इतना सब कुछ मिल रहा है सिर्फ
Price: 9,890.00 में.
जो लोग office work and internet surfing के लिए लैपटॉप buy करना चाहते है उनके लिए इससे अच्छा सलूशन नहीं मिलेगा.
2. iBall CompBook Excelance-OHD- Price: 10,946.00
iball का कॉम्प बुक लैपटॉप जिसमे Intel Atom
Processor Z3735F मिल रहा है. इसमें 2 GB की RAM है, 32 GB की In-built storage Micro
SD Slot मिलेगा. लैपटॉप की स्क्रीन साइज़ 29.46cm (11.6 ) है. जिसमे हमे विंडोज 10 की ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगी.
इसमें हमे 10,000mAh
Li-Polymer बैटरी मिलेगी. इसकी खासीयत ये है की “HDD Slot to
connect 2.5" HDD/SDD, up to capacity 1TB” याने 1 TB तक की हार्ड डिस्क हम कनेक्ट कर सकते है.
Price: 10,946.00
3. Venturer Bravo Win 10 - Price: 12,999.00
लैपटॉप की साइज़ है 10.1-inch जिसमे 2 in 1 Touchscreen दी
गयी है. Laptop या फिर Tablet के तौर
पर हम इसको इस्तमाल कर सकते है.
इस लैपटॉप में प्रोसेसर Atom Z3735F का दिया है जिसमे 2GB की
RAM दी है.32GB स्टोरेज दिया गया है. वेंतुरेर लैपटॉप में Windows 10 Pre-Installed ऑपरेटिंग सिस्टम दी गयी है. और साथ
ही Lifetime MS Office दिया गया है.
ये सब फैसिलिटी हमे मिल रही है सिर्फ
Price: 12,999.00
में. इसमें हमे बैटरी जो आठ हौर्स की बैकअप देती है.
इसका प्रयोग हम नोटबुक और लैपटॉप, टेबलेट की तरह कर सकते है.
तो ये थे कुछ बेहतरीन बेस्ट लैपटॉप
जो हम कम किमत में मिल रहे है. आप खरीदना चाहते है तो पर अमेज़न की लिंक दी वहां से
खरीद सकते है.
Also Read this:
0 Comments: