क्या आप ऑनलाइन
पैसे कमाना चाहते है, तो आपके लिए एक बहुत अच्छा मौका आया है. Patanjali के साथ
मिलकर अच्छा पैसे कमाया जा सकता है.

पतंजलि ने हाल
ही में अपनी ऑनलाइन प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करने के लिए अपनी खुद की वेबसाइट बनाई
है.
Patanjali की
ऑफिसियल साईट का नाम है http://patanjaliayurved.net/ यहाँ पर जाकर आप पतंजलि के प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद पाएंगे.
प्रोडक्ट आप
paytm द्वारा भी खरीद सकते है. रूपए 499 के प्रोडक्ट खरीदने पर free shipping की
सर्विस दी गयी है.
साथ ही अगर आप रूपए
999 से आगे शौपिंग करते है तो आपको COD काश ऑन डिलीवरी भी दी जाएगी.
Patanjali के साथ किस प्रकार पैसे कमाए :
हम सब जानते
है, की पतंजलि ने अपने कारोबार को किस तरह बढाया है. और दिन ब दिन इसकी पॉपुलैरिटी
बढ़ती जा रही है.
इसलिए ए एक
अच्छा मौका की, पतंजलि के साथ मिलकर पैसे कमाए जाए. इसके लिए क्या करना होगा. तो
चलिए इसके बारे में जानते है.
आप पतंजली के
ऑनलाइन सेलर बन के पैसे कमा सकते है. इसके लिए हमारे पास पतंजलि का authorization
लैटर होना जरुरी है. तभी आप ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल कर पाएंगे.
पतंजलि ने
paytm, अमेज़न, फ्लिप्कार्ट जैसे इ-कॉमर्स साईट से करार किया है. इसलिए अब पतंजलि
के प्रोडक्ट इन साईट पर मिल सकते है एसा कहा जा रहा है.
पतंजली के सेलर बनाने के लिए क्या करना होगा ?
जब तक पतंजलि
का authorization लैटर नहीं है तब तक आप इनके प्रोडक्ट नहीं सेल कर सकते. इसलिए
सेलर बनने के लिए और authorization लैटर प्राप्त करने के लिए सबसे पहले पतंजलि मार्केटिंग
टीम से कांटेक्ट करना होगा.
फिलहाल पतंजली
के काफी सेलर मौजूद है, लेकिन इन में और भी बढ़ोतरी की जा रही है.
सेलर बनने के
लिए आपके पास अपनी खुद की दुकान होनी जरुरी है. साथ में आपके पास पैन कार्ड नंबर,
GST रजिस्ट्रेशन नंबर, और बैंक अकाउंट भी होना जरुरी है.
ज्यादा जानकारी
के लिए पतंजलि की ऑफिसियल साईट पर जाकर कांटेक्ट us पेज के द्वारा आप उनसे सम्पर्क
कर सकते है.
पतंजली Address:
Patanjali Ayurved
Limited,
Department ecommerce,
D-28
Industrial area,
Near Income Tax
office,
Haridwar, Uttarakhand
– 249401
0 Comments: