Indian Post Order,पार्सल कैसे ट्रैक करे

Indian post consignment kaise track kare, speed post आर्डर कैसे ट्रैक करे. Speed post ka consignment track kaise kare.

क्या आपने इंडियन पोस्ट से कोई आर्डर की है, अगर हा तो चलिए आपको बता दे की कोई भी आर्डर, पार्सल को कैसे ट्रैक किया जाता है.

कभी कभी हम कोई आर्डर पोस्ट द्वारा मंगवाते है. इंडियन पोस्ट भी अब अपने यूजर को अच्छी अच्छी फैसिलिटी देने लगा है. हम बिना पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटे अपनी आर्डर को ट्रैक कर सकते है.

एसा करने से हमे पोस्ट ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर से कोई भी आर्डर ट्रैक कर सकते है.

Post Ka Consignment Track Kaise Kare-पोस्ट पार्सल कैसे ट्रैक करे

इससे पहले आपको एक कन्साइनमेंट नंबर की जरुरत होगी. Consignment Number कैसे होता है.
CB01xxxxxxxIN इस प्रकार का Consignment Number होता है.

1. सबसे पहले हमे पोस्ट ऑफिस की साईट पर जाना होगा. आप यहाँ से डायरेक्ट consignment track के पेज पर जा सकते है.

2. Consignment Number में अपना कन्साइनमेंट नंबर डाले, निचे दिए गए इमेज में जो अंक, लैटर है वो  वैसे ही डालकर सर्च बटन पर क्लिक करदे.

track indian post consignment

अब आपके सामने आपके पार्सल, आर्डर की डिटेल्स दिखाई देगी. जैसे किस डेट को पार्सल निकला है. 
अब तक किस पोस्ट ऑफिस में आया है.

track details

इस प्रकार की पूरी जानकारी को हम ट्रैक कर सकते है.
तो एसे की किसी भी आर्डर, पार्सल को इंडियन पोस्ट की साईट पर ट्रैक कर सकते है.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: