Virtual Aadhar Id क्या है और Virtual Aadhar Id को कैसे Generate करे. UIDAI एक नई फैसिलिटी देने जारहा है. अब कही पर भी हमे अपने आधार नंबर देने की जरुरत
नहीं होगी. Aadhaar number की बजाय हमे अब नया virtual
id देना होगा.
यूआईडीएआई हर
आधार कार्ड की एक वर्चुअल आईडी तैयार करने के लिए हमे छुट देगा.
इस प्रकार की virtual ID एक 16 digit यूनिक कॉम्बिनेशन
होगा.
तो चलिए इसके
बारे में पूरी जानकारी लेते है.
क्या है virtual ID क्यों पड़ी जरुरत ?
आधार डाटा की
सिक्यूरिटी को देखते हुए UIDAI अब वर्चुअल id बनाने
के निर्णय लिया है. क्यों की कई दिनों से आधार डाटा की सिक्यूरिटी पर सवाल उठाए जा
रहे है. इसलिए UIDAI ने ये फैलसा लिया है.
जब भी हम कही
पर आधार कार्ड ekyc के लिए देते है.जैसे मोबाइल सिम लेते वक़्त, बैंक में तब हमारा
पूरा डाटा उस डिपार्टमेन्ट के पास चला जाता है.
लेकिन कई बार
इन डाटा के चोरे होने के न्यूज़ सामने आई है, इसलिए इसको एक पर्याय के तौर पर
वर्चुअल ID को लाया गया है.
अब हमे EKYC के
लिए 16 डिजिट का virtual ID देना होगा. लेकिन
ये ID आप्शन के तौर पर होगी, जो यूजर अपना 12 अंक का आधार नंबर नहीं देना चाहता है
वो वर्चुअल ID दे सकता है.
आधार की
वेबसाइट पर जाकर हम अपने आधार नंबर से ही virtual ID बना पाएंगे.
1 जून 2018 सभी
angency को ये कंपल्सरी कराया जायेगा की वो सभी यूजर का virtual ID से EKYC वेरिफिकेशन करे.
आधार की
सिक्यूरिटी और प्राइवेसी के लिए ए कदम उठाया गया है.
कैसे मिलेगा Virtual ID नंबर :
इस प्रकार की
ID हमे आधार की वेबसाइट से ही मिलेगी. इसको generate करने के लिए हमारा पूरान आधार
कार्ड इस्तमाल होगा.
यूजर जितनी
चाहे उतनी वर्चुअल ID generate कर सकता है. लेकिन जब दूसरी ID generate होगी तो
पुराणी अपने आप cancle हो जाएगी.
इस ID में
हमारा सिर्फ बेसिक डाटा होगा जैसे नाम, पता, एड्रेस जो की EKYC के लिए जरुरी है.
यह ID 16 डिजिट
की होगी, जो 1 मार्च 2018 से generate करना जारी हो जाएगा.
इस तरह हमारा
आधार डाटा सिक्योर रहेगा क्यों की वर्चुअल id में हमारी बेसिक जानकारी ही दी
जाएगी.
0 Comments: