Share market क्या है? What is Share Market in Hindi इसकी बेसिक
जानकारी आज हम आपको देने वाले है. बहुत से लोग शेयर मार्केट के बारे में जानना
चाहते है, शेयर market में इन्वेस्ट करना चाहते है.
लेकिन इसकी सही
जानकारी न होने के कारण कुछ लोग इससे दूर भागते है. तो आज हम इसके बारे में कुछ
बेसिक जानकारी लेते है.
जिन लोगो को
शेयर मार्किट की सही जानकारी है, वो शेयर मार्किट से अच्छे खासे पैसे कमा लेते है.
लेकिन जिन लोगो को इसकी सही जानकारी नहीं है वो इससे में रिस्क लेने से डरते है.
(तो चलिए जानते है share market kya hai?)
Share क्या होता है?
इसके नाम से ही
हमे पता चल जाता है की शेयर मतलब हिस्सा होता है. जब किसी को बडी कंपनी शुरू करनी
होती है, तो वो उस कम्पनी के लिए हिस्सेदारी को धुन्धता है.
जब कोई उस कंपनि का
हिस्सा (शेयर) खरीदता है तो वो उतने प्रतिशत उस कंपनी का ओनर बन जाता है. जिसके
पास 50% प्रतिशत से ज्यादा शेयर होते है वो उस कंपनी का मालिक होता है.
जिसके पास शेयर
होता है उस वक्ती को “shareholders” कहा जाता
है.
Share market/Stock Market in Hindi-शेयर मार्किट या स्टॉक मार्किट क्या होता है?
Share market जिसे stock market भी कहा जाता है. शेयर मार्किट
याने को मार्केट होता है, जहा पर बहुत सी company के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते है.
अगर शेयर बाज़ार
से पैसे कमाने है, तो शेयर बाज़ार काम कैसे करता है, ये समजना जरुरी है.
जिस
वक्ती को शेयर बाज़ार से पैसे कमाने है तो पहले उसको शेयर खरीदने और बेचने के बारे
में जानना होगा.
शेयर खरीदने और
बेचने के लिए पहले ब्रोकर के पास आर्डर देनी होती है. इस आर्डर को ब्रोकर अपनी
सिस्टम के द्वारा एक्सचेंज के लिए भेज डेटा है. उसके बाद वो आर्डर एक्सचेंज क्यू में
आजाती है. उसके बाद वो आर्डर sell(बिक्री) सिस्टम में log हो जाती है.
इसी प्रकार
शेयर की बिक्री हो जाने के बाद शेयर ब्रोकर की मदद से शेयर खरीदने वाले के demat
खाते में जमा कर दिए जाते है. या फिर जो शेयर खरीदता है उसको पेपर के रूप में भी
दिए जाते है.
जब
हम शेयर खरीदते है, तो उतने प्रतिशत के लिए हम उस कंपनी के मालिक बन जाते है. अगर
फ्यूचर में उस कंपनी को कुछ मुनाफा हो जाता है, तो हमारे शेयर के अनुरूप हमे में
मुनाफा मिल जाता है. अगर कंपनी को घाटा हो जाता है वो हमारा भी घाटा हो जाता है.
शेयर की स्टॉक
मार्केट में ट्रेडिंग की जाती है, इसके भाव डिमांड और सप्लाई के अनुरूप बदलते रहते
है.
इसी वजह से लोग
इससे पैसे बना लेते है, याने जब शेयर की डिमांड बढ़ जाए तो कीमत बढ़ जाती है तब हम
हमारा शेयर सेल कर सकते है. और मुनाफा प्राप्त कर सकते है.
इंडियन शेयर मार्किट के बार एमे जानकारी:
इंडिया में मेन
2 stock exchanges है, एक Bombay stock Exchange
(BSE), और दूसरा वाला National stock exchange (NSE).
इसके अलावा 22
प्रादेशिक स्टॉक एक्सचेंज मौजूद है. लेकिन Bombay stock Exchange और National stock exchange द्वारा गु 80% व्यापार
किया जाता है.
इन दो मार्किट
में सबसे ज्यादा स्टॉक एक्सचेंज और ट्रेडिंग होती है. आप ने इसके बारे में न्यूज़, अखबार
में भी पढ़ा होगा.
शेयर खरीदने के
लिए हमे demat अकाउंट की जरुरत होती है. demat अकाउंट क्या होता है? demat अकाउंट
कैसे खोला जाता है, इसके बारे में आने वाले पोस्ट में पूरी डिटेल्स में बात
करेंगे.
दोस्तों शेयर
बाज़ार से पैसे कमाना है, इसमें निवेश करना है तो पहले इसके बारे में पूरी जानकारी
प्राप्त कर लीजिए.
क्यों की आधी
अधूरी जानकरी कभी भी घातक होती है. इसलिए आप शेयर मार्किट के बारे में पूरी
जानकारी प्राप्त कर ले, आज यहाँ पर हमने What is Share Market
in Hindi इसके बारे में बेसिक जानकारी देने की कोशिश की है.
आने वाले
आर्टिकल में हम शेयर मार्केट से जुडी और भी जानकारी आपके लिए लाएंगे.
0 Comments: