2018 में होली कब है? Holi Dates-When is Holi in 2018, Holi festival India
होली 2018 में शुक्रवार को
है, 2 मार्च (2/3/2018) को है.
होली हिंदू कैलेंडर के अनुसार
फाल्गुन के महीने में फाल्गुन पूर्णिमा (या फिर पूरनमाशी, पूर्णिमा)
पर मनाया जाती है.
होली का त्यौहार पुरे भारत में बढे
धूम धाम से मनाया जाता है. यह पूर्णिमा की शाम से शुरू होने वाली रात और एक दिन तक
रहता है.
पहली शाम को होलिका दहन या छोटी होली
के रूप में जाना जाता है और अगले दिन होली, रंगवॉली होली, धूलेटी, धुलांडी, धुलवड के रूप
में जाना जाता है.
इसे भारत के सभी राज्य महाराष्ट्र, राजस्थान,
मध्यप्रदेश आदि राज्यों में अलग अलग तरीको से मनाया जाता है.
Holi festival दिवाली के बाद
आने वाला दूसरा बड़ा त्यौहार माना जाता है.Holi को रंगों का
त्यौहार कहा जाता है.
कब और कैसे मनाई जाती है Holi ?
होली का फेस्टिवल आम तौर पर दो दिनों
का होता है. पहले दिन होलिका दहन होता है. जिसको छोटी होली भी कहा जाता है.
दुसरे दिन रंगों वाली होली मनाई जाती
है. इस दिन लोग एक दुसरे को रंग, पानी से भरे रंग लगाते है.
होलिका दहन पहले दिन सूर्यास्त के
बाद किया जाता है. उसके अगले दिन सुबह लोग होली को शुष्क और गीले रंगों के साथ
होली खेलते हैं. गीले रंग चेहरे पर लगाया जाता है, और सूखे रंग का
पाउडर के साथ थोड़ा मात्रा में पानी मिश्रण करके उसका पेस्ट बना दिया जाता है.
कैसे मनाए होली :
होली मानते समय ध्यान दे की ज्यादा
पानी का बर्बादी ना हो. साथ में एसे ही कलर, रंग का इस्तमाल करे जिसका
हमारी त्वचा पर गलत असर न हो.
सभिको होली हार्दिक शुभकामनाएं
..........
Happy Holi 2018 .........
0 Comments: