आरबीआई कर सकती है, सभी
Mobile wallet बंद(RBI KYC Rule For Mobile Wallet)
RBI News on Mobile Wallet. दोस्तों
अगर आप कोई भी मोबाइल वॉलेट इस्तमाल कर रहे है, तो ये न्यूज़ आपके लिए बेहत जरुरी
है.

आज भारत में बहुत से मोबाइल वॉलेट मौजूद
है, जिनका प्रयोग money transfer, online payment, mobile recharge &
shopping के लिए किया जाता है.
लेकिन हाल ही में RBI (रिज़र्व बैंक
ऑफ़ इंडिया) ने Mobile Wallet को कहा है की उनको अपने कस्टमर से KYC पूरा
करवाना है.
जिसकी लास्ट डेट 28 फ़रवरी 2018 है.
लेकिन बहुत सी मोबाइल वॉलेट कंपनी (paytm, phonepe, true balance, mobikwik
etc) के कस्टमर ने अभी तक KYC पूरी नहीं की है.
RBI KYC Rule For Mobile Wallet
आपने भी नोटिस किया होगा, जब भी आप
paytm या कोई और वॉलेट ओपन करते है, तो आपको KYC पूरा करने का नोटिफिकेशन शो होता
होगा.
RBI ने सभी मोबाइल वॉलेट कंपनी को
KYC करने के लिए आदेश दिया था. लेकिन किसी भी मोबाइल वॉलेट कंपनी ने पूरी तरह से
इसको पूरा नहीं किया है.
जिसके चलते आने वाले समय में मोबाइल
वॉलेट बंद हो सकता है.
क्या करना होगा हमे ?
अगर आप बहुत ज्यादा तौर पर मोबाइल वॉलेट
का इस्तमाल करते है , तो आपको तुरंत KYC प्रोसेस को पूरा करना होगा.
सभी लाइसेंस प्राप्त मोबाइल वॉलेट
कंपनी RBI के आदेश को पूरा करने में असफल रही है. जिसके चलते 90% यूजर के वॉलेट
बंद हो सकते है.
करा ले EKYC पूरा :
अगर आप पेटिएम, एयरटेल पेमेंट बैंक
जैसे मोबाइल वॉलेट उपभोक्ता है. तो तुरंत अपना KYC प्रोसेस पूरा कर ले.
EKYC पूरा करने के लिए आपके पास आधारनंबर और पैन कार्ड होंना जरुरी है. पैन कार्ड नहीं है तो उसके बदले में वोटिंग
कार्ड, या फिर कोई दूसरा डॉक्यूमेंट भी इस्तमाल कर सकते है.
0 Comments: