Whatsapp Latest Group Description Update- व्हाट्सअप लेटेस्ट अपडेट


WhatsApp update to add group description, directly switch from voice to video call latest update 2018. Whatsapp ने अपने लेटेस्ट अपडेट में कुछ नए बदलाव लेकर आया है.
तो चलिए जानते है की क्या कुछ नए अपडेट हमे देखने को मिलने वाले है.


Whatsapp Latest Group Description Update

व्हाट्सअप ने हाल ही में नए अपडेट में ग्रुप के लिए एक अपडेट लाया है, जिसमे हम अपने किसी भी ग्रुप में उस ग्रुप का डिस्क्रिप्शन add कर सकते है.

इससे पहले हम सिर्फ whatsapp ग्रुप का आइकॉन और नाम change कर सकते थे, रख सकते थे. लेकिन whatsapp के नए अपडेट में हमे ग्रुप का डिस्क्रिप्शन add कर सकते है.

जैसे हम फेसबुक पर कोई ग्रुप बनाते है, तो उसमे उस ग्रुप से जुड़ा डिस्क्रिप्शन add कर देते है. उसी प्रकार हम अब whatsapp पर डिस्क्रिप्शन लिख सकते है.

जिससे लोगो को समज में आएगा की ग्रुप किसलिए बनाया है. ग्रुप डिस्क्रिप्शन में हम 500 वर्ड लिख सकते है.

Whatsapp Latest Group Description Update

जब हम ग्रुप लिंक किसी को सेंड करेंगे तो उसमे भी इसका डिस्क्रिप्शन भी शो होगा.
दूसरा अपडेट है, हम आसानी से वौइस् कॉल से विडियो कॉल में स्विच कर सकते है. सिर्फ एक क्लिक से बिना कॉल डिसकनेक्ट किए हम voice call से video कॉल में switch कर सकते है.

यह अपडेट एंड्राइड और विंडोज दोनों वर्शन के लिए दिया है. इसको अपने मोबाइल में पाने के लिए आपको अपने whatsapp को अपडेट करना होगा.

निचे आप whatsapp का लेटेस्ट अपडेट वर्शन देख सकते है.

whatsapp का लेटेस्ट अपडेट वर्शन


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: