CA Kaise Bane-सी.ए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने


CA क्या होता है? ca course कितने साल का होता है? Graduation ke baad ca kaise bane, bcom ke baad ca, ca banne ke liye kya kare in hindi. इन जैसे कई सवाल आपके मन में भी उठ रहे होंगे.
CA Kaise Bane
CA Kaise Bane

तो आज हम इन जैसे कई सवालो के जवाब आपको देने वाले है. जिससे आपको पता लग जायेगा की क्या ग्रेजुएशन के बाद CA किया जा सकता है? या फिर CA कितने साल का कोर्स होता है, तो चलिए जानते है.


CA कोर्स क्या है?

CA का मतलब होता है Chartered AccountantICAI, Institute of Chartered Accountants of India यह institute सी.ए पूरी प्रोसीजर और स्टूडेंट को सर्टिफिकेट देती है. जब कोई स्टूडेंट  Chartered Accountant (CA) का कोर्स successfully पूरा कर लेते है.

सी.ए. कोर्स वाणिज्य क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण और उच्च कोर्स है. हर कोई स्टूडेंट ca बनना चाहता है.
CA बनना है तो इसके बारे पहले पूरी जानकारी प्राप्त करना जरुरी है. अगर CA बनना है, तो हार्ड वर्क  और स्टडी दोनों बेहत जरुरी है.

CA का काम :

बहुत से लोग सोचते है की सी.ए का काम सिर्फ अकाउंट संभालना होता है. लेकिन एसा नहीं होता एक CA के कई काम होते है. जैसे advice देना, accounts का audit करना, financial records को मैनेज करना. जिसमे और भी कई सारे काम होते है financial reporting, taxation, auditing, forensic accounting, corporate finance, business recovery.

सी.ए. की सैलरी कितनी होती है –CA ki salary kitni hoti hai ?

अब बात करते है एक CA की सैलरी के बारे में. इसमें एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को सालाना करीब 7.36 लाख रुपये का वेतन दिया जाता है.
याने हर महीने का 50-55 हजार वेतन मिल सकता है. इसमें अगर आप फ्रेशर है तो आपको 30-35 हजार की सैलरी मिल सकती है. आपके एक्सपीरियंस के अनुसार इसमें पेमेंट बढ़ सकती है.


CA कोर्स की भाषा में होता है?
CA कोर्स सिर्फ इंग्लिश और हिंदी भाषा में मौजूद होता है.

CA कैसे करे – CA Kaise Bane

CA बनने के लिए आपको चार स्टेप से होकर जाना पड़ता है, वो कुछ इस तरह है. 12 पास करने के बाद आपको CPT एग्जाम देनी होती है. CPT के एंट्रेंस एग्जाम होती है.

Integrated Professional Competence Course Examination के लिए कम से कम 55% स्कोर वाणिज्य में ग्रेजुएशन के लिए आवश्यक है जबकि दुसरे स्ट्रीम के स्टूडेंट जिनका ग्रेजुएशन (आर्ट्स में है) उनको 60% की आवश्यकता होती है.

1.CPT (Common Proficiency Test)
2.IPCC/IPCE (Integrated Professional Competence Course)
3. 3 साल की  Articleship जो C.A की प्रक्टिस कर रहा है.
4. CA Final Exam

1.CPT (Common Proficiency Test)
सबसे पहले CPT के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है. ICAI द्वारा CPT की एग्जाम वर्ष में दो बार ली जाती है.CA बनने के लिए CPT एग्जाम यह पहला स्टेप है.



इसमें बहुक्ल्पीय सवाल होते है. जिसके हर एक विषय में कम से कम 40% मार्क लेने पड़ते है.

2. IPCC (Integrated Professional Competence Course)
जो लोग CPT एग्जाम पास कर लते है. उसके बाद IPCC के लिए रजिस्टर करना पड़ता है. इसके लिए हमे 9 महीने पहले ही रजिस्टर करना पड़ता है.
IPCC के लिए CPC टेस्ट और 12 वी पास होना अनिवार्य है नहीं तो हम IPCC के लिए रजिस्टर नहीं कर सकते.

IPCC में कुल 7 पेपर होते है. ग्रुप 1: में 4 पेपर और ग्रुप 2: में तीन पेपर होते है.
IPCC एग्जाम से पहले ITT (Information Technology Training) and Orientation Course की ट्रेनिंग होती है.जिसमे ITT की 100 घंटे की ट्रेनिंग को पूरा करना पड़ता है. और साथ में 35 घंटे का ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी पूरा करना पड़ता है.

3. 3 साल की  Articleship
जो स्टूडेंट IPCC एग्जाम पास कर लेते है. उनक्को बाद में articleship के लिए रजिस्टर करना पड़ता है. यह articleship 3 साल की होती है.

4. CA Final Exam
CA की फाइनल परीक्षा. जो स्टूडेंट उपरी 3 स्टेप crack कर पाते है, वही लोग सी.ए. फाइनल एग्जाम दे पाते है. 3 साल की Articleship के लास्ट 6 महीने में हम CA फाइनल एग्जाम के लिए रजिस्टर कर सकते है. यह एग्जाम भी साल में दो बार ली जाती है.



इसकी दौरान GMCS (General Management and Communication Skills) ये 15 दिन का कोर्स भी पूरा करना पड़ता है. जो इसकी का एक भाग है.
और आखिर में आपको ICAI में मेम्बर के रूप में एनरोल करना होता है, जिसके बाद आपको CA की डिग्री मिल जाती है.

CA से जुड़े सवाल जो आपके मन में आ सकते है?

Ca Course Kitne Saal Ka Hota Hai? How much time does it take to be a CA?

स्कूल के बाद सीए बनने के लिए न्यूनतम 4 साल लगते हैं और ग्रेजुएशन पढ़ाई के बाद  सीए बनने के लिए न्यूनतम 3.5 साल लगते हैं.
3 महीने सीपीटी
9 महीने का आईपीसीसी
3 साल सीए फाइनल (आर्टशिप ट्रेनिंग सहित)
तो स्कूल के बाद सीए बनने के लिए न्यूनतम 4 साल लगते हैं.

Graduation Ke Baad Ca Kaise Bane? bcom ke baad ca

ग्रेजुएशन के बाद CPT की जरुरत नहीं होती इसलिए
6 महीने आईपीसीसी
3 साल के सीए फाइनल (लेखांकन प्रशिक्षण सहित)
इसलिए, याने ग्रेजुएशन (बी.कॉम) की पढ़ाई के बाद सीए बनने के लिए न्यूनतम 3.5 साल लगते हैं.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: