BSEB Bihar Board 12th Result 2019:12th रिजल्ट कैसे देखे biharboard.ac.in


BSEB Bihar Board 2019: Bihar board ka result kaise dekhe | Bihar BSEB board result 12th ka kaise dekhe. Bihar science, commerce arts Result kaise check kare.


बिहार बोर्ड के जो 12 वी के छात्र है उनकी एग्जाम पूरी हो गयी है. अब बिहार बोर्ड (BSEB) के छात्र वो अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे है.
BSEB Bihar Board 12th Result 2019
BSEB Bihar Board 12th Result 2019

सभी छात्रों को BSEB Bihar Board 12th Result 2019 याने बारहवी/इंटरमीडिएट 2019 के रिजल्ट की डेट के इंतजार में है. BSEB Intermediate Result 2019 के रिजल्ट हर साल मई महीने में डिक्लेअर हो जाता है. इस साल Class 10 and Class 12 results June 6, 2019 (4 PM) को घोषित होगा .

बिहार 12 वी Intermediate Result 2019 छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर चेक सकते है.

Bihar School Education Board, BSEB

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड, जिसको BSEB बोर्ड के नाम से जाना जाता है. इस साल बिहार बोर्ड 10 वी और 12 वी एग्जाम के परिणाम 6 जून 2019 को जारी करने की संभावना है.परिणाम आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर घोषित किए जाएंगे.


यहाँ से 12वी (इंटरमीडिएट) के सभी छात्र याने (arts,commerce, science) इन दिनों स्ट्रीम के छात्र अपना result चेक कर सकते है.
कक्षा 10 वीं परीक्षा 21 फरवरी, 2019 से 28 फरवरी, 2019 तक आयोजित की गई थी, और कक्षा 12 वीं की परीक्षा 5 मार्च, 2019 से 12 मार्च, 2019 तक आयोजित की गई थी.

Bihar Board 12th Result 2019: Arts, Commerce, Science

Bihar board Science Result 2019:
बिहार बोर्ड में साइंस स्ट्रीम के लिए लाखो छात्र परीक्षा के लिए बैठे थे. बिहार बोर्ड देश के सभी बोर्ड में से एक बड़ा बोर्ड माना जाता है. जिसमें से हर साल इंटरमीडिएट परीक्षा में 10 लाख से अधिक छात्र उपस्थित होते हैं। अब विज्ञान धारा की जांच वेब पर 12 वीं परिणाम विज्ञान बिहार बोर्ड की तलाश में है.
साइंस वाले छात्र भी अपने परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते है.

Bihar board Commerce Result 2019:

Bihar board 12th Commerce intermediate के लिए भी लाखो छात्र ने आवेदन किया था. और सफलता पूर्वक अपनी एग्जाम भी दी है, अभी वो रिजल्ट इंतजार में है.

BSEB board arts Result 2019:

कला बीएसईबी इंटरमीडिएट शिक्षा की धाराओं में से एक है. आर्ट्स स्ट्रीम में काफी छात्र एग्जाम में बैठे थे.  कई आर्ट्स स्टूडेंट का भविष्य इस परिणामो पर निर्भर है. आर्ट्स वाले छात्र भी उसी दिन अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते है.

Bihar Board 12th Result 2019 @biharboard.ac.in कैसे चेक करे :

अब हम देखते है की Bihar board 2019 online result kaise dekhe तो चलिए इसके बारे में भी चर्चा कर लेते है.

स्टेप 1:
Bihar BSEB Board official वेबसाइट पर जाएं, http://www.biharboard.ac.in/



स्टेप 2:
"Events & Notification" के तहत "Read more" लिंक पर क्लिक करें.
Bihar 12th board Result
Bihar 12th board Result 

स्टेप 3:
कला / विज्ञान / वाणिज्य जैसे संबंधित steam की लिंक “Bihar board 12th result 2019" अब उस लिंक पर क्लिक करे.

स्टेप 4:
आपको जिस स्टीम का रिजल्ट देखना है उस की लिंक पर क्लिक करना है जैसे
Intermediate Examination (Science) Result 2019
Intermediate Examination (commerce) Result 2019

स्टेप 5:
अपना, “Roll Number,Roll code” / Enter Name दी गयी फ़ील्ड में डाले.

स्टेप 6:
“Get Result” पर क्लिक करे.
अब आपके सामने  Bihar board intermediate result 2019 दिखाई देगा. अब छात्र इसको डाउनलोड और प्रिंट कर सकते है.

Where to check Bihar board 12th Intermediate Result website list:

12 वी बिहार बोर्ड के रिजल्ट आप निचे दी गई वेबसाइट पर चेक कर सकते है.
Official Website: www.biharboard.ac.in
                            www.bihar.indiaresults.com
रिजल्ट डिक्लेअर होने के बाद कुछ समय साईट वर्क नहीं करती है, अगर आपके साथ भी एसा हो तो साईट को रिफ्रेश करते रहे. दुसरे ब्राउज़र में वेबसाइट ओपन करे.

BSEB Bihar Board 12th Result Date 2019:

12th Result date:6 June 2019 (4 PM)
12th Intermediate Result Check Here: www.biharboard.ac.in


इसलिए आने वाले समय में हम इसकी डेट अपडेट करने वाले इसलिए आप हमारे Facebook page को लाइक करे, ताकि आपको इसके रिजल्ट की डेट पता चल सके.
                
Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment: