अनेक शब्दों के लिए एक शब्द-one word substitution


दोस्तों आज हम आपको अनेक शब्दों के लिए एक शब्द याने one word substitution के बारे में जानकारी देने वाले है. आज कई तरह की competitive exam में इस तरह के सवाल पूछे जाते है. जिसमे हमे अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखना होता है.

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द-one word substitution

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द:

इसमें हमे क्या करना होता है, एक पुरे वाक्य के लिए सिर्फ 1 एसा शब्द देना होता है, जिसका और पुरे वाक्य का एक ही अर्थ निकल सके.

जैसे : कभी न मरने वाला
अमर

अनेक शब्द एक - शब्द


अनुचित बात के लिए आग्रह- दुराग्रह

जो सब कुछ जानता है -सर्वज्ञ

जो पहले कभी नहीं देखा गया- अदृष्टपूर्व

जो धरती फोड़कर जनमता है -उद्भज

जो पुरुष अभिनय करता है -अभिनेता

जो देखा नहीं जा सकता है -अदृश्य



जिसे वशवतीं बनाना (वश में करना) कठिन हो -दुर्धर्ष

जो न्याय जानता है- नैयायिक, न्यायविद्

जो शास्त्र जानता है -शास्त्रज्ञ

जो देखने योग्य है -द्रष्टव्य, दर्शनीय

जो वेद जानता है वैदिक - वेदज्ञ

जो दिखाई न दे - अदृश्य

जो पढ़ा -लिखा न हो - अनपढ़

जिसके कोई संतान न हो - निसंतान

दूसरों की बातों में दखल देना - हस्तक्षेप

जिस भूमि पर कुछ न उग सके - बंजर

जिसकी सब जगह बदनामी -कुख्यात

जिसमे दया न हो - निर्दय

जिस पर विश्वास न किया जा सके - अविश्वनीय

शीघ्र नष्ट होने वाला - क्षणभंगुर

दूर की सोचने वाला - दूरदर्शी

भलाई चाहने वाला - हितैषी

दूसरों पर अत्याचार करने वाला  - अत्याचारी

जिसे कोई जीत न सके - अजेय

स्वयं की हत्या स्वयं करना - आत्महत्या


जो किये हुए उपकार को नहीं मानता है- कृतघ्न

जो स्वंय उत्पन्न हुआ हो -स्वयंभू

जो कानों को सुनने में कटु लगे -कर्णकटु

जो अल्प (कम) जानता है -अल्पज्ञ

जो कुछ नहीं जानता है -अज्ञ

जो ईश्वर में विश्वास रखता है -आस्तिक

जो आग्रह सत्य के साथ किया जाय- सत्याग्रहः

जो अपने ही अवलंब (सहारे) पर रहता है- स्वावलंबी

जो अल्प (थोड़ा) बोलता है- अल्पभाषी

जो केवल स्वयं का हित (अर्थ) चाहता है- स्वाथीं

जो पीने योग्य हो -पेय

जो शीघ्र समझ में न आये -दुर्बोध

जो भू के गर्भ (अंदर) की बात जानता हो- भूगर्भवेत्ता, भूगर्भशास्त्री

जिसकी बाहुएँ लंबी हों -प्रलबबाहु, दीर्घबाहु

जो दूसरे का श्री सौभाग्य देखकर दु:खी होता है- परश्रीकातर

जो भू (पृथ्वी) पर चलनेवाला है -भूचर

जो खाने योग्य हो -खाद्य

जो बहुत जानता है -बहुज्ञ

जो कहने योग्य है -कथ्य, कथनीय

जो स्मरण रखने योग्य है -स्मरणीय

जो राजनीति जानता है -राजनीतिज्ञ

जो जानने योग्य है -ज्ञातव्य

जो किये हुए उपकार को मानता है -कृतज्ञ

जो जरायु (गर्भ की थैली) से जन्म लेता है -जरायुज

जो कानों को सुनने में मधुर लगे- श्रुतिमधुर

मांस खाने वाला - मांसाहारी

जिसे जीता न जा सके - अजेय

जिसका अंत न हो - अनन्त

जो आँखों के सामने न हो - अप्रत्यक्ष

जो परिचित न हो - अपरिचित

सप्ताह में एक बार होने वाला - साप्ताहिक

जिसके आने की तिथि न हो - अतिथि

जिसके ह्रदय में दया हो - दयावान

जो कानून के विरुद्ध हो - अवैध

चित्र बनाने वाला - चित्रकार


जो पुत्र गोद लिया हो - दत्तक

जिसमे दया हो - दयालु

जहाँ पहुँचना कठिन हो - दुर्गम

जिसका कोई आधार न हो-निराधार

चार भुजाएँ हों-चतुर्भुज

आज्ञा का पालन करने वाला-आज्ञाकारी

जिसका आकार न हो-निराकार

मास में एक बार आने वाला-मासिक

जिसका कोई मूल्य न हो-अमूल्य


जिसकी पत्नी मर गई हो-विधुर

गणित का ज्ञाता -गणितज्ञ

जिसका पति मर गया हो-विधवा

जो थोड़ी देर पहले पैदा हुआ हो/अभी अभी जन्मा हो-नवजात

किसी की हँसी उड़ाना उपहास

जो गिना न जा सके अगणित

दोस्तों इसके अलावा अगर आपके मन में कोई एसे शब्द हो तो आप निचे हमे कमेंट में बता सकते है. ताकि हम उस शब्द को हमारी इस लिस्ट में शामिल कर सके.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: