whatsapp सेटिंग : Whatsapp Privacy Setting


whatsapp गोपनीयता सेटिंग के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए. क्यों की हमारा डाटा हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. इसलिए व्हाट्सएप्प सेटिंग कैसे करे इसके बारे में भी हम आपको बताएँगे.
सबसे पहले हम आपको कुछ जरुरी जानकारी देते है. Whatsapp Privacy Setting की help से हम क्या कर सकते है.
Whatsapp Privacy Setting

Whatsapp Privacy Setting

whatsapp में हम प्राइवेसी सेटिंग की हेल्प से  किसी WhatsApp user को हमारा read receipts, last seen, about and profile photo देखने देना है, या नहीं इसकी सेटिंग हम कर सकते है.
आपके contacts को आपका status updates शो करना है या नहीं. ये भी हम प्राइवेसी सेटिंग से enable, disable कर सकते है.
Last seen, profile photo, about, status अगर किसी को दिखाना नहीं है तो आप एसे इसको डिसएबल करे.
Menu (3 dots) -> Settings -> Account -> Privacy
whatsapp सेटिंग : Whatsapp Privacy Setting

किसी भी contact को कर सकते है whatsapp पर ब्लॉक :

अगर आपको कोई unkonwn number से मेसेज प्राप्त हो रहे है. या फिर आपको कोई मेसेज कर के परेशान कर रहा है. तो उसको हम ब्लॉक कर सकते है.
ब्लॉक करने के लिए

सिर्फ कांटेक्ट पर क्लिक कर के रखे और ब्लॉक के आप्शन पर क्लिक करे. अनब्लॉक करने के लिए
Menu Button > Settings > Account > Privacy > Blocked Contacts
में जिस कांटेक्ट को अनब्लॉक करना है , उसपर क्लिक करे.


Whatsapp group को कर सकते है Mute:

whatsapp ग्रुप पर आपको कई सारे मेसेज देखने को मिलते है. और जैसे ही कोई मेसेज मिल जाता है, हमको नोटिफिकेशन और उसका साउंड सुनाई देता है.

बार बार के इस नोटिफिकेशन साउंड को भी हम कम कर सकते है. याने उसको म्यूट कर सकते है.
जिस ग्रुप को म्यूट करना है, उसको ओपन करे,
right side के तिन dots पर क्लिक करे – अब mute notification पर क्लिक करे – ग्रुप को कितने दिन के लिए म्यूट करना है जैसे 8 hours, 1 week या फिर 1 year चुने.
mute group

अब आपको उस ग्रुप के मेसेज की साउंड नहीं सुनाई देगी, इससे हमे होनी वाली disturbance से छुटकारा मिलेगा.


Group को spam में डालना :

अगर आपका कोई दोस्त आपके परमिशन के बिना बार बार आपको किसी ग्रुप में add कर रहा है. तो आप उस ग्रुप को स्पैम रिपोर्ट कर सकते है.


जब कोई हमे ग्रुप में ऐड करता है, फर्स्ट टाइम हमे स्पैम रिपोर्ट करने का आप्शन दिया जाता है.
स्पैम रिपोर्ट नहीं करना चाहते है, तो सिंपल उस ग्रुप से exit हो जाए. और फ्यूचर में आपको आपका दोस्त उसमे ऐड ना करे, एसा चाहते है उस दोस्त को आप ब्लॉक कर सकते है.
इस प्रकार हम whatsapp की सेटिंग कर सकते है. आपके मन में सेटिंग से लेकर कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: