What is Computer in Hindi-कंप्यूटर क्या होता है?


कंप्यूटर का परिचय-Introduction to Computers in Hindi. कंप्यूटर की परिभाषा के बारे में आज हम जानकारी लेने वाले है.

What is Computer in Hindi

Computer के बिना हमारा जीवन आधा अधुरा है, एसा हम कह सकते है. आज हर जगह कंप्यूटर, इन्टरनेट का इस्तमाल दिखाई देता है.

What is Computer in Hindi-कंप्यूटर क्या होता है?

Computer एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो यूजर से इनपुट रूप में डाटा लेता है, उसपर प्रोसेसिंग करता है. और आउटपुट के रूप में यूजर को दिखाता है.
कंप्यूटर को हिंदी भाषा में अभिकल यंत्र (programmable machine) कहते है, इसके अन्य नाम संगणक व परिकलक हैं.

कंप्यूटर की परिभाषा:

“Computer is an electronic machine, which get inputs form user, using input devices, process upon it and provide output to the user by using output devices.”
कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल करता है, और यूजर से इनपुट प्राप्त करता है. उस पर प्रोसेस करता है और आउटपुट डिवाइसेज़ का इस्तेमाल करके यूजर को आउटपुट देता है."


कंप्यूटर लिया हुआ डाटा कंप्यूटर में सेव करता है, हम उसको जब चाहे उसको edit कर सकते है. उसपर processing कर सकते है.

कंप्यूटर की विशेषताए:

कंप्यूटर बहुत ही गतिशील मशीन है.
कंप्यूटर काफी बड़े डाटा पर आसानी से कैलकुलेशन कर सकता है. जिसकी स्पीड nana, mili सेकंड में होती है.
कंप्यूटर मिलियन कैलकुलेशन कुछ ही क्षण में करता है, जिसको करने के लिए मनुष्य को कई दिन लग जाते है.
कंप्यूटर में 100% accurate काम होता है.
कंप्यूटर में किसी भी तरह के data स्टोर कर सकते है जैसे : Image, video, audio, डॉक्यूमेंट.
कंप्यूटर की वजह से हमारे समय की बचत और पेपर की बचत भी होती है.
Deligence – कंप्यूटर कभी थकता नहीं. आप कंप्यूटर से 24 घंटो काम करवा सकते है. कंप्यूटर बिना थके आपको उतना ही accurate रिजल्ट प्रदान करता है.

कंप्यूटर किस प्रकार बनता है?

हम कंप्यूटर को पर्सनल कंप्यूटर भी कहते है. जिसमे desktop, CPC(सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट), माउस, कीबोर्ड इन सबको मिलाकर एक पूरा कंप्यूटर बनता है.
जिसमे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का इस्तमाल होता है.

Hardware:
जिस चीज़ को हम हाथ से छु, सकते है, आख से देख सकते है उसको हार्डवेयर डिवाइस कहा जाता है.
Desktop, CPU, Mouse, Keyboard, Printer, Sounds, Scanner etc.

Software:
कंप्यूटर में कुछ प्रोग्राम होते, जिनको हमे सॉफ्टवेर कहते है.
कंप्यूटर में इनपुट और आउटपुट devices होती है.

इनपुट डिवाइस:
जिन डिवाइस की मदद से हम कंप्यूटर को data प्रोवाइड करते है. उनको इनपुट डिवाइस कहा जाता है.
कंप्यूटर में इनपुट डिवाइसेस है : कीबोर्ड, माउस, स्कैनर

आउटपुट डिवाइस:
Computer यूजर तक प्रोसेस किया हुआ डाटा जिन डिवाइस की मदद से पहुचाता है, उनको आउटपुट डिवाइस कहा जाता है.
कंप्यूटर आउटपुट डिवाइसेस:
डेस्कटॉप, प्रिंटर, साउंड

कंप्यूटर का विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग :

1. Education:
कंप्यूटर का शिक्षा प्रणाली में काफी बड़ा योगदान है. कंप्यूटर के बिना अब शिक्षा लेना मुमकिन नहीं रहा है.

2. Business:
बिज़नस में हमे कंप्यूटर का उपयोग होता दिखाई देता है. बड़ी बड़ी कंपनी में सभी काम कंप्यूटर पर ही किए जाता है.

3. Hospitals:
अस्पताल में आज बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज मुमकिन है, इसमें काफी योगदान कंप्यूटर को दिया जाता है.

4. Banking:
बैंकिंग पर डिजिटल हो गयी है. कंप्यूटर और इन्टरनेट की बिना आज बैंक का कोई काम नहीं हो सकता.

5. Railway:
रेलवे में भी आज कंप्यूटर का इस्तमाल होता नजर आरहा है. जैसे टिकेट बुकिंग, रेल्वे का पूरा टाइम टेबल देखना.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment:

  1. nice article sir me Aap ka blog daily read karta hu ,,,me aap ka fan ho chuka hu thank you

    ReplyDelete