GOA SSC Board Result: GBSHSC 10th Result Kaise Check Kare


Goa SSC Result कैसे चेक करे, गोवा बोर्ड एसएससी रिजल्ट 2018. GOA board SSC Ka Result Kaise Check kare, GOA class 10th का रिजल्ट पता करने के लिए क्या करे, इन जैसे कई सवाल छात्रों के मन में उठते होंगे.

Goa SSC Result 2018: Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education (GBSHSE) जाना जाता है जो अपना Goa Board SSC result 2018 मई महीने के लास्ट वीक में ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते है.


छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते है, उसके लिए उनको सिर्फ अपना एग्जाम का रोल नंबर लगेगा. इसके अलावा छात्र एसएससी का रिजल्ट मेसेज के जरिए भी चेक कर सकते है.

GOA SSC Result 2018 Exam Date & Result Date:

Exam Name
Date
GOA SSC Board Exam 2018
2 April to 21 April 2018
Goa SSC Board Result 2018
Last week of May 2018
Website to check Result
https://gbshse.gov.in

About GOA Board:
Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education (GBSHSE) के नाम से जाना जाता है. गोवा बोर्ड ऑफ माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा 27 मई 1975 को "गोवा, दमन और दीव माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अधिनियम, 1975" के तहत स्थापित किया गया था.
बोर्ड का काम है,


Goa board conducts examination for
Std X March and October में एग्जाम लेता है.
Std XII March, June और October महीने में एक्साम होती है और अप्रैल महीने में रिजल्ट होता है.

Goa Board SSC result के पुराने आकडे देखते है:

Year
टोटल छात्र
पास हुई लडकिय %
पास हुए लड़के %
टोटल पास हुए छात्र
2017
18776
90.77
89.24
91.57
2016
19867
89.74
87.13
90.93
2015
19582
86.01
84.30
85.15

पीछले साल याने 2017 ने कुल 18776 छात्रों ने अलग अलग स्कूल से एसएससी बोर्ड की एग्जाम के लिए आवेदन किया था, और एग्जाम दी थी, जिसमे से कुल 91.57 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, जिसमे से 90.77 % लडकिया और 89.24% लडके पास हुए थे.
पीछले साल लडकियों ने बाजी मार ली थी, इस साल देखना दिलचप्स होगा की कोण बाजी मारेगा. इस साल आने वाले रिजल्ट पर सभी छात्रों और उनको माता-पिता की नज़रे गडी हुई है.

Goa SSC Result कैसे चेक करे :

तो चलिए हम आपको बताते है की कैसे हम 10 वी का रिजल्ट चेक कर सकते है. उसके लिए आपको निचे दी हुई स्टेप फॉलो करनी होगी.

स्टेप 1:
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://gbshse.gov.in/ को अपने मोबाइल में खोल ले.

स्टेप 2:
वह पर result की लिंक होगी, उसको ओपन करे.


स्टेप 3:
SSC Result की लिंक को ओपन करे, अब अपना एग्जाम रोल नंबर दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करे. आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.
छात्र चाहो तो रिजल्ट को प्रिंट कर सकते है, और डाउनलोड भी कर सकते है.

दूसरी मेथड :

Goa Board SSC Result Kaise Dekhe:

कुछ छात्रों को ऊपर दी गयी वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने में थोड़ी सी प्रॉब्लम होती है, तो चलिए उनके लिए हम दूसरी वेबसाइट के बारे में बताते है, जहा से छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.

स्टेप 1:
सबसे पहले छात्रों को http://goa.indiaresults.com/ इस वेबसाइट को खोलना है.

स्टेप 2:
Notification में Goa Board Of Sec & Higher Sec Education
SSC (Class XI) Examination Result 2018 NOW AVAILABLE दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे.
Goa SSC 10th Result
                                               Image Source: indiaresults.com
स्टेप 3:
नेक्स्ट पेज में छात्रों को अपना सीट नंबर डालना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है. आपके सामने आपका रिजल्ट दिखाई देगा.

गोवा बोर्ड का रिजल्ट ऑफलाइन, SMS से कैसे पता करे :

जिन छात्रों के पास एंड्राइड मोबाइल, स्मार्ट फ़ोन नहीं है, या फिर उनके पास इन्टरनेट कनेक्शन नहीं है वो छात्र अपना रिजल्ट SMS के जरिए देख सकते है.
उसके लिए उनको अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाकर मेसेज टाइप करना है,
GOA10 <Roll No> send to 5676750


जिसमे कैपिटल लैटर में टाइप करना है, GOA10 उसके बाद स्पेस देकर अपना एग्जाम का सीट नंबर डालना है, और उसको 5676750
उधाहरण :
GOA10 20185 send to 5676750
इस प्रकार छात्र अपना रिजल्ट ऑफलाइन भी देख सकते है. मेसेज भेजने के बाद आपको तुरंत return मेसेज आएगा जिसमे आपको अपना रिजल्ट मिलेगा.

कब मिलेगी मार्कशीट :
रिजल्ट डिस्प्ले हो जाने के बाद 1 हफ्ते के अन्दर छात्रों को अपने ओरिजिनल मार्कशीट अपने स्कूल से ही प्राप्त हों जायेंगे. छात्रों को अपने मार्कशीट कॉलेज में जाकर कलेक्ट करने होंगे.
Goa SSC Result की डेट जल्द ही अपडेट हो जाएगी, रिजल्ट डेट के लिए आपको हमारी साईट को बुकमार्क करना जरुरी है. ताकि आपको रिजल्ट से जुड़े अपडेट प्राप्त हो सके.

जो छात्र गोवा एसएससी बोर्ड एग्जाम के लिए बैठे थे, उनको आपने वाले Goa SSC Result के लिए शुभकामनाएं. जिन छात्रों को अच्छे अंक मिलेंगे और जिनको कम अंक मिलेंगे उनको एक बात ध्यान में रखनी है की जीवन में मार्क ही सब कुछ नहीं होते है. इसलिए जिन छात्रों को कम मार्क्स मिले है उनको हार ना मानते हुए आगे पढ़ना है.


Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: