PGDCA Course क्या है Full Form? पीजीडीसीए की फुल फॉर्म


PGDCA course क्या है, PGDCA में कोण से सब्जेक्ट होते है, इसकी फेस कितनी होती है, PGDCA कोर्स की पूरी जानकारी हम हिंदी में देने वाले है. 
PGDCA क्या है और pgdca का फुल फॉर्म क्या होता है ? PGDCA FULL Form Hindi, PGDCA KA FULL FORM | पीजीडीसीए की फुल फॉर्म 
PGDCA Course क्या है
PGDCA Course क्या है


PGDCA Full Form- Course Details In Hindi:

PGDCA Full form: Post graduation diploma in computer application
यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा है, जो कंप्यूटर से जुडा हुआ है. UGC recognized universities में कई जगह हमे ये कोर्स देखने को मिलता है. इस कोर्स का duration 1 साल का होता है, जिसमे 2 सेमिस्टर होते है.

इस कोर्स को जो छात्र करना चाहते है, उसके पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. PGDCA कोर्स का में हेतु कंप्यूटर फिल्ड में छात्रों को प्रोफेशनल स्किल को develop करना है. आईटी प्रोफेशनल का निर्माण करना है.

P.G.D.C.A SUBJECTS

इस कोर्स में सभी सब्जेक्ट कंप्यूटर से जुड़े होते है. जिसमे कुछ इस तरह के सब्जेक्ट होते है. इसमें हमे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डेटाबेस से जुड़े सब्जेक्ट पढाए जाते है.


Programming in C
Computer Organization and Design
Computer Networks
Software Engineering
Operating System (Os)
Graph Theory and Probability
Database Management Systems
Data Structures
Real Time Systems
Information System Analysis Design and Implementation
इस जैसे सब्जेक्ट छात्रों को PGDCA में पढाए जाते है.

PGDCA Course Criteria:
Graduation in any stream with minimum 50%

PGDCA course Fees:
इस कोर्स की फीस यूनिवर्सिटी और कॉलेज के अनुसार भिन्न भिन्न हो सकती है. आम तौर पर इसकी फीस 12000  से लेकर 25000 हजार तक हो सकती है.


PGDCA कोर्स करने के बाद जॉब्स :

अब छात्रों के मन में ये सवाल उठेगा की PGDCA कोर्स करने के बाद हम क्या क्या जॉब कर सकते है, तो इसके बारे में भी जानकारी लेते है.
इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र आम तौर पर कंप्यूटर फील्ड, आईटी कम्पनी में जॉब करते है, जिसमे उनको


Software engineer,
Database administrator
Testing
Java developer
Android developer
Computer teacher
Computer operator

PGDCA Top Colleges in India:
Miranda House, Delhi University.
St. Stephens, Delhi University.
Lovely Professional University, Punjab
Hindu College, Delhi.
Presidency College, Chennai.
Lady Shri Ram College for Women, Delhi.

PGDCA कोर्स कंप्यूटर से जुडे कुछ सवाल –जवाब :
Question: BA किया है तो क्या मै PGDCA कोर्स कर सकता हु.
Answer: जी हा आपका ग्रेजुएशन पूरा हुआ है आप कोर्स कर सकते है.
Question: B.com में 50% मार्क आए तो क्या मै ए कोर्स कर सकता हु.
Answer: जी हा, आप PGDCA कोर्स कर सकते है.
Question: PGDCA करने के बाद MCA या फिर MBA कर सकते है?
Answer: जी है, MCA/ MBA कोर्स भी कर सकते है.



Question: PGDCA करने के बाद क्या कर सकते है?
Answer: PGDCA कोर्स को पूरा करने के बाद छात्रों के पास कई सारे अवसर होते है, जिसमे एक तो जॉब कर सकते है या फिर अपना खुद का कंप्यूटर शॉप, कंप्यूटर ट्रेनिंग सेण्टर शुरू कर सकते है.

इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल हो तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

6 comments:

  1. Adca aur PGDCA ka marks kitne hai total

    ReplyDelete
    Replies
    1. @Jai,
      ADCA 700 Marks ka aur PGDCA Each semester 1000 Marks ka hota hai.

      Delete
  2. Pg dca karne me fee kitna lagta hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. @PGDCA fess college par depend karati hai, har jagah alag alag hai.

      Delete
  3. SIR ADCA COURSE ME bank me private ya govt. Job mil sakti h kya

    ReplyDelete