MPBSE board online
result kaise dekhe|MP 12th ka result kaise dekhe| mp board 10th
result . मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम,
MP Board Result : Check MP Board 10th Result & MP Board 12th Result declaration Date. MP Board 10th Result:
MPBSE - HSC (Class 10th) Results
MPBSE (Madhya Pradesh Board of Secondary Education):
Mp Board Result : MP 10th, 12th Result |
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य
प्रदेश जिसको MPBSE के नाम से जाना जाता है. जिसका Headquarters Bhopal, MP, India है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा
मंडल की स्थापना 1965 में हुई थी.
बोर्ड की ऑफिसियल
वेबसाइट : http://mpbse.nic.in/ है.
MPBSE बोर्ड विभिन्न
गतिविधियों को निष्पादित करता है और नियंत्रित करता है जिसमें अध्ययन के पाठ्यक्रम
तैयार करना, पाठ्यक्रम निर्धारित करना, परीक्षाएं आयोजित करना.
बोर्ड का काम :
स्कूलों को grant affiliation / मान्यता प्रदान करना,
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट स्तर पर
पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तकों को निर्धारित करना.
अन्य बोर्डों द्वारा आयोजित परीक्षाओं
के समानता प्रदान करने के लिए
ए सारे कम MPBSE बोर्ड द्वारा किए
जाते है.
MP Board 10th, 12th Result:
Exam
Name Exam Date Exam Result Date
|
MP
Board 10th Exam March 5th to March 31st May(10.30 am)
|
MP
Board 12th Exam March
1 to April 3
|
Madhya Pradesh शिक्षा बोर्ड
(एमपीबीएसई) 15 मई, 2018 तक एमपी बोर्ड
के 10 वें परिणाम की घोषणा कर सकता है.
MPBSE (MP Board) 10th SSC Result:
MP Board class 10 exam 5
मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की थी. परीक्षा पूरी हो चुकी है, अब छात्र अपने
रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे है.
MP बोर्ड इस साल 10th Result में बेस्ट ऑफ़ फाइव सिस्टम ला सकता है. बेस्ट ऑफ़ फाइव में क्या होता
है, आपके जो 6 सब्जेक्ट है उनमे से सिर्फ 5 सब्जेक्ट जिनको ज्यादा अंक मिले है,
उनको ही लिया जाता है, और 5 से डिवाइड किया जाता है.
10 वी के रिजल्ट के बाद छात्रों को
अपने संबंधित स्कूलों से मार्कशीट एकत्र कलेक्ट करना होगा. जिसकी उच्च शिक्षा
संस्थानों में प्रवेश के समय मार्कशीट की आवश्यकता होगी.
MP 10th Board Previous Year
Result Report:
Year
|
Total
Students Appeared for exam
|
Total
Passed
|
Passed
boys
|
Passed
girls
|
2015
|
11,24,592
|
49.79%
|
47.56
|
48%
|
2016
|
11,24,000
|
53.87%
|
56.33%
|
51.78%
|
2017
|
10,19,224
|
52.11%
|
55.71%
|
51.02%
|
2017 में कुल 10 लाख 19 हाजर से ऊपर
छात्रों ने एसएससी बोर्ड की एग्जाम के लिए
आवेदन कर के एग्जाम दिया था, जिसमे से टोटल 52.11 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, जिसमे
से 55.71% लड़के और 51.02% लडकिया थी.
MP 10th Result Kaise Dekhe:
एमपी बोर्ड 10 वीं परिणाम कैसे
जांचें? How to check MP Board 10th result online
उम्मीदवार मध्य प्रदेश 10 वें परिणाम
ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे.
स्टेप 1:
वहा पर MPBSE SSC class
Result पर क्लिक करे.
MP SSC Result |
अब जो पेज खुलेगा उस में रोल नंबर, Application no. प्रदान करें.
स्टेप 3:
'सबमिट' बटन पर क्लिक करें. परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा. एमपी बोर्ड
एचएससी परिणाम (MP Board HSC Rresult) के प्रिंटआउट डाउनलोड करें.
रिजल्ट में छात्रों को Candidate’s name,
Roll number, Division, Marks obtained &Total marks देखने को
मिलेगे.
MP Board 12th Result
Update: MP Board 12th Result 2023 announced on -- May ----(10.30 am)
हाला की डेट फिक्स नहीं है,जैसे ही
डेट फिक्स हो जाती ही हम हमारी साईट पर अपडेट कर देंगे. जो छात्र 12 वी साइंस,
आर्ट, कॉमर्स इन स्ट्रीम से उन सभी को एक ही जहग अपना रिजल्ट देखने को मिलेगा.
जिस दिन रिजल्ट डिक्लेअर हो जाएगा 12
वी HSC के छात्र अपना रिजल्ट एक ही जगह पर ऑनलाइन देख सकते है.
छात्र 12 मई 2018 को आधिकारिक
वेबसाइट पर MPBSE 12th Result देखेंगे. घोषणा
के बाद छात्रों को यहाँ पर वेबसाइट का लिंक दिया जाएगा.
बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा,
जिसके चलते छात्र अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर से ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते है.
इस आल Higher Secondary
School Certificate (HSSC) बोर्ड एग्जाम के लिए arts, commerce
& science दिनों फैकल्टी से 5 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवार छात्रों ने परीक्षा
दी है.
MPBSE 12th पुराने Result के बारे में देखते है :
लास्ट 5 साल का ओवर आल परसेंटेज हम
यहाँ पर देखते है.
Year Appeared
Students Total
Passing % Passing % Girls Passing % Boys
2013 6,22,520 65.49 73% 68
2014 7,01,026 65.88 63.31% 69.50
2015 7,24,592 65.94 69.42% 63.30
2016 7,70,884 69.33 73.78% 65.81
2017 7,13,262 70.11 69.47% 70.07
2018 Coming
soon… ------ ------
याने हम कह सकते है की 2017 में कुल
7 लाख से ऊपर छात्रों ने Higher Secondary School Certificate (HSSC) Exam दी थी. जिसमे 70.11 टोटल छात्र पास हो पाए थे, जिसमे से 69.47 % लड़के और 70.07%
लडकिया थी. इस साल आने वाले आकड़ो हमारी नज़र बनी रहेगी.
MPBSE 12th Result Higher Secondary School Certificate (HSSC) रिजल्ट Date:
जो छात्र इस साल के रिजल्ट की
प्रतीक्षा कर रहे है, हम उनको बता देते है की पिछले साल 12 वी का रिजल्ट 12 मई 2017
को पब्लिश कर दिया गया था.
उसी प्रकार इस साल भी अनुमान लगाया
जा रहा है, की मई 12 को रिजल्ट पब्लिश हो सकता है. फिक्स डेट हम अपनी साईट पर जल्द
से अपडेट कर देंगे. इसलिए आप हमारी साईट को बुकमार्क (CTRL+D) कर
ले. ताकि आपको रिजल्ट की डेट पता चल सके.
MP Board 12th Ka Result Kaise Check Kare:
Step 1:
छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए अपना
12 वी बोर्ड का रोल नंबर साथ में रखना है.
Official website http://mpresults.nic.in/ को
अपने मोबाइल या कंप्यूटर में खोले.
Step 2:
हमे MP Board 12th Result देखना
है, इसलिए वहा पर एक लिंक होगी
Higher Secondary School Certificate (HSSC)
Exam Result
उस पर क्लिक करे.
HSSC MP Board Result |
Step 3:
अपना Roll No., Application No. दर्ज करे.
Step 4:
सबमिट Button पर click करे .
आपके सामने आपका रिजल्ट आपको दिखाई
देगा. अब उस रिजल्ट को आप प्रिंट आप्शन पर क्लिक कर के प्रिंट भी निकाल सकते है.
ऊपर दी गयी स्टेप को फॉलो कर के MPBSE 12th Class के सभी(arts, commerce, science) स्ट्रीम के छात्र अपना
रिजल्ट चेक कर सकते है.
मध्य प्रदेश 10 वी, 12 वी रिजल्ट के
बाद मार्क शीट कब हासिल होंगे?
रिजल्ट देखने के बाद छात्रों के मन
में ए सवाल होता है, की रिजल्ट को देख लिया अब मार्क शीट हमे कब और कहा मिलेगी?
तो इसका जवाब है, मार्कशीट आपको
15-20 दिन के भीतर बोर्ड द्वारा दी जाती है, बोर्ड मार्क शीट को आपके कॉलेज में
भेज देता है. इसलिए आपको अपने मार्क शीट कॉलेज से कलेक्ट करने होंगे.
मार्क शीट की जरुरत आपको आगे एडमिशन
लेने की पड़ती है, इसलिए इसको संभलकर रखे.
MP Board Result: 10th
(SSC), XII (HSSC) Overall Post Overview:
दोस्तों हम ने आपको इस पोस्ट में
क्या क्या बताया है, आपको शोर्ट में समजाते है.
Board Name: MPBSE (मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन)
Exam Name: MP SSC Exam
MP HSSC Exam
Exam Date: SSC- March 5th to March 31st
HSC- March 1 to April 3
Result Date: SSC- (10.30 am)
HSSC- (10.30 am)
Official Website to check Result: www.mpresults.nic.in
0 Comments: