Kusum Mahaurja Com -PM Kusum Yojana Registration
https://kusum.mahaurja.com/solar/beneficiary/register/
Kusum-Yojana-Component-B
Maha Krushi Urja Abhiyan -PM
Kusum Yojana : Beneficiary Registration Form · Application for New OffGrid
Solar Pump
kusum solar pump yojana maharashtra online apply: कुसुम योजना ऑनलाइन
केंद्र एवं राज्य
सरकारों के निर्णय के अनुसार 'महाकृषि ऊर्जा अभियान'
के तहत प्रधानमंत्री कुसुम-बी योजना की घोषणा की गई है और महाऊर्जा
की ओर से सौर कृषि पंपों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की गई है.इस अभियान के
तहत अगले 5 साल में 5 लाख नॉन-ट्रांसमिशन
सोलर कृषि पंप और पहले साल में 1 लाख नॉन-ट्रांसमिशन सोलर
कृषि पंप लगाने की मंजूरी।
उक्त अभियान घटक को
महाराष्ट्र ऊर्जा विकास एजेंसी (Mahaurja (Medha)) के
माध्यम से आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करके और पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर अनुमति
की पुष्टि करके लागू किया जाएगा। www.mahaurja.com new registration कर सकते है |
प्रधानमंत्री
कुसुम-बी योजना के तहत राज्य के किसानों को 3
एच.पी., 5 एच.पी. और 7.5 एच.पी. क्षमता
के सौर कृषि पंपों के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह योजना केवल उन लोगों के लिए
है जहां बिजली का कनेक्शन नहीं पहुंचा है। सौर कृषि पंप खुली श्रेणी के किसानों को
90 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के
किसानों को 95 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध होंगे। योजना का लाभ
लेने के लिए महाऊर्जा की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार
सौर कृषि पंप का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।
आइए देखते
हैं प्रधानमंत्री कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी(PM kusum yojana Online registration)
दोस्तों कुसुम सोलर
पंप योजना 2023 अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना
चाहते हैं, और mahaurja सोलर पंप लेना
चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। तो आइए दोस्तों देखते हैं,
कुसुम योजना क्या है, लाभार्थी पात्रता,
आवश्यक दस्तावेज, पीएमकेवाई 2023 योजना के क्या लाभ हैं, आवेदन शुल्क कितना होगा,
कुसुम सौर कृषि पंप योजना महाराष्ट्र 2023 के
लिए आवेदन कैसे करें, आदि हम लेख में देखेंगे।
कुसुम
योजना महाराष्ट्र 2023 सौर कृषि पंप लाभार्थी चयन के
लिए पात्रता मानदंड क्या है?
जिन आवेदकों के
आवेदन अटल सौर कृषि पम्प योजना अथवा मुख्यमंत्री
सौर कृषि पम्प योजना के अन्तर्गत अभी तक स्वीकृत नहीं किये गये हैं|
ऐसे किसान जिनके पास
बोरवेल,
कुआं, बारहमासी नदी या नालियां सटे हुए हैं,
खेत हैं और पानी के स्थायी स्रोत तक पहुंच है, वे आवेदन के लिए पात्र होंगे।
जिन किसानों के पास
पारंपरिक बिजली कनेक्शन नहीं है, वे इस योजना के तहत
आवेदन करने के पात्र होंगे।
2.5 एकड़
कृषि भूमि वाले किसानों को 3 एचपी डीसी, 5 एकड़ भूमि वाले किसानों को 5 एचपी डीसी, 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि वाले किसानों को 7.5 एचपी
डीसी और उच्च क्षमता वाले सौर कृषि पंप मिलेंगे।
कुसुम
योजना महाराष्ट्र 2023 महत्वपूर्ण
दस्तावेज – Kusum Solar Yojanesathi Lagnari Kagadpatre
आधार कार्ड
पासपोर्ट के आकार की
तस्वीर
मोबाइल नंबर
बैंक Passbook
जमीन का 7,12
अगर जमीन एक से अधिक
लोगो के नाम पर है तो रु.200 का stamp
Marathi : 7/12 उतारा (विहिर | कुपनलिका शेतात असल्यास 7/12 उताऱ्यावर नोंद आवश्यक ) एकापेक्षा जास्त नावे असल्यास इतर भोगवटादाराचे
ना हरकत प्रमाणपत्र रू. 200/- च्या मुद्रांक कागदावर सादर
करावे.
आधारकार्ड प्रत.
बँक पासबुक प्रत
किंवा मग कैंसिल चेक
पोर्ट आकाराचा
छायाचित्र.
शेत जमीन / विहिर /
पाण्याचा पंप सामाईक असल्यास इतर भागीदाराचे ना हरकत प्रतिज्ञापत्र.
Also Read:
प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना - pmfby
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना - PM Kisan Samman Nidhi
Yojana Hindi
Kusum Solar
Beneficiary New Registration: www.mahaurja.com
registration
कुसुम सोलर के लिए
नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निचे दी गई step को फॉलो करना है|
Step 1:
PM Kusum Official Website
i.e.
https://kusum.mahaurja.com/solar/
को ब्राउज़र में ओपन करे |
ओपन करने के बाद
आपको वहा पर आपको डीजल पंप है या नहीं पूछा जायेगा Is Existing diesel Pump User आपको Yes करना है |
Step 2:
Source of power existing
Pump : Diesel सेलेक्ट करे |
Step 3:
Existing Pump Type : AC सेलेक्ट करे |
Step 4:
Existing Pump sub type :
Surface सेलेक्ट करे |
Step 5:
Existing Pump Capacity in
HP : 3HP/5HP इनमें से एक चुने
Step 6:
Energy efficient Pump : No सेलेक्ट
करे |
Step 7:
Annual Diesel Requirement I
Liters : यहाँ आपके डीजल पंप को साल भर में कितना ड़ीजल लगता है वो
डाले जैसे 3000 लीटर
Step 8:
Personal & Land
details of Applicant:
जिसमे जिस किसान का फॉर्म आप भर रहे है उसका आधार नंबर डाले. उसके बाद किसान की जमीन जिस भी गाव में है जहा आपको सोलर पंप लगवाना है, उसका State, Land District, Taluka,Village सेलेक्ट करे | उसके बाद किसान का मोबाइल नंबर डाले और Caste category सेलेक्ट करे |
यह सब जानकारी डालने के बाद आपके सामने एक पॉपअप खुलेगा जिसमे आपको आपने जिल्हे का पंप कोटा शो होगा | उसमे नेक्स्ट करने के बाद आपको रु.100 का पेमेंट करना है |पेमेंट करते समय आपको किसान का पूरा नाम, उसका एड्रेस, पिन code डालना है और 100 रु. का पेमेंट कर देना है |
अब आपका Kusum Solar में रजिस्ट्रेशन पूरा हो चूका है, इसके बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर आपको यूजर id और पासवर्ड भेज दिया जायेगा.
जिसको डालकर आपको आगे की प्रोसीजर पूरी करनी है, जिसमे आपको सभी उपर बताए डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होगे|
तो इस प्रकार आप Kusum Mahaurja Com -PM Kusum Yojana Registration कर सकते है |
Note : Important update about PM Kusum Yojana
नविन न नवीनीकरण
ऊर्जा मंत्रालयाच्या निदर्शनास आले आहे की, अनेक बनावट वेबसाईट आणि मोबाईल
अप्लिकेशन च्या माध्यमातून अर्जदारांना
प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा आणि उत्थान महाभियान (प्रधानमंत्री-
कुसुम योजना ) यांच्या नावाने शेतकऱ्यांकडून सौर पंप बसवण्यासाठी ऑनलाइन अर्ज
भरण्यास, पंपाची नोंदणी फी आणि खर्चासह ऑनलाइन पैसे भरण्यास
सांगितले जात आहे. ज्याच्या मधील काही
वेबसाइट * .org, * .in, *
.com ने नोंदणीकृत आहेत.
उदाहरण
www.kusumyojnaonline.in.net,
www.pmkisankusumyojna.co.in,
www.onlinekusamyojna.org.in,
www.pmkisankusumyojna.com
त्यामुळे
प्रधानमंत्री-कुसुम योजनेसाठी अर्ज करणाऱ्या सर्व शेतकऱ्यांना फसव्या वेबसाईटला
भेट देऊ नका आणि कोणतेही पैसे देऊ नका असा सल्ला नविन न नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालया
दिला आहे. राज्य सरकारच्या विभागांकडून प्रधानमंत्री-कुसुम योजना राबवली जात आहे.
अधिकृत वेबसाईट खाली
आहेत .
kusum solar yojana login
link
kusum mahaurja website
registration link
https://kusum.mahaurja.com/solar/
योजनेच्या अधिक
तपशीलांसाठी नवीन आणि नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालयाच्या (MNRE) अधिकृत वेबसाइट www.mnre.gov.in ला भेट द्या
अगर kusum
mahaurja beneficiary login
www.mahaurja.com kusum
registration
kusum mahaurja contact
number
kusum solar pump
kusum solar yojana
maharashtra
mahaurja kusum solar pump yojana इससे जुड़ा आपको कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है |
Tags:
kusum mahaurja com solar beneficiary login,mahaurja kusum login,kusum solar login,
kusum.mahaurja.com login login,https//kusum.mahaurja.com/solar/beneficiary login,
kusum mahaurja com solar beneficiary register,
mahaurja login,kusum mahaurja beneficiary login,
,beneficiary login kusum,kusum solar beneficiary login,mahaurja beneficiary
0 Comments: