(netpnb.com) PNB Net Banking से PNB बैंक अकाउंट को आधार लिंक कैसे किया जाता है. netpnb, gateway netpnb com aadhaar link इसके बारे में आज हम
जानकारी लेने वाले है.
दोस्तों अपनी इंडियन गवर्नमेंट और
सभी बैंको ने अपने यूजर को उसके बैंक अकाउंट को आधार लिंक करना अनिवार्य कर दिया
है. इसलिए जिन लोगो ने अभी तक अपना आधार बैंक अकाउंट के साथ लिंक नहीं किया है, वो
घर से ही नेट बैंकिंग की मदद से अपना आधार लिंक कर सकते है.
इस आर्टिकल में हम PNB Bank अकाउंट से अपना आधार लिंक करना सीखेंगे. इसके लिए यूजर के पास पंजाब बैंक
की नेट बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट होने जरुरी है.
जिन लोगो के पास नेट बैंकिंग एक्टिव
नहीं है वो इस पोस्ट को पढ़ कर नेट बैंकिंग स्टार्ट कर सकते है.
Link Aadhaar to PNB Bank Account
Online-पंजाब नेशनल बैंक में ऐसे करें आधार कार्ड लिंक
यूजर अपना आधार 3-4 तरीको से लिंक कर
सकते है.
जैसे :
वेबसाइट की मदद से
नेट बैंकिंग की मदद से (netpnb.com)
SMS के जरिए
बैंक को विजिट कर के.
इसमें से हम नेट बैंकिंग से आधार कैसे
लिंक किया जाता है, इसके बारे में जानते है.
सबसे पहले सिंपल तरीका जिन लोगो के
पास नेट बैंकिंग एक्टिवेट नही है.
स्टेप 1:
सबसे पहले https://gateway.netpnb.com/Aadhaar/default.aspx इस वेबसाइट को गूगल क्रोम ब्राउज़र में खोल ले.
स्टेप 2:
अब अपना अकाउंट नंबर वहां दर्ज करे.
और continue पर क्लिक करे.
स्टेप 3:
आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन
टाइम पासवर्ड) सेंड किया जाएगा. उसको वहा दर्ज करे. captcha को फिल करे और
validate पर क्लिक करने पर एक और पेज पर redirect किया जाएगा.
स्टेप 4:
आधार नंबर डालने के लिए कहा जायेगा,
आधार नंबर डालने पर UAIDI से registered mobile है उसपर OTP भेजा जायेगा उस otp को दर्ज करे, सही
OTP डालने के बाद आपको अपनी डिटेल्स दिखाई देगी इस प्रकार आप वेबसाइट के माध्यम से
अपना आधार लिंक कर सकते है.
नेट बैंकिंग से आधार लिंक कैसे करे :
तो चलिए बा जानते है, नेट बैंकिंग की
हेल्प से हम अपना आधार कैसे लिंक किया जाता है.
स्टेप 1:
https://netpnb.com/ वेबसाइट को ओपन करे.
स्टेप 2:
आपको राईट साइड बार से Retail or
Corporate Internet Banking में से एक पर क्लिक करना है.
स्टेप 3:
अपना यूजर नाम और पासवर्ड डालकर लॉग
इन कर ले.
स्टेप 4:
लॉग इन करने के बाद “Services” tab, से “Requests" पर क्लिक करना है.
स्टेप 4:
आधार लिंकिंग आप्शन पर क्लिक करे.
वहा पर आपको दो बार अपना आधार नंबर डालना है.
स्टेप 5:
आधार लिंक की रिक्वेस्ट सेंड कर दी
जाएगी. आधार लिंक होने के बाद आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर पर इसका मेसेज प्राप्त हो
जायेगा.
तो इस प्रकार हम घर बैठे पंजाब नेशनल
बैंक अकाउंट से अपना आधार लिंक कर सकते है. जो लोग इस प्रकार अपना आधार लिंक करने
में असफल रहे है वो बैंक अकाउंट में जाकर एक फॉर्म फिल कर के अपना आधार लिंक कर सकते
है.
इस पोस्ट से जुडा आपका कोई सवाल हो
तो आप निचे कमेंट कर के हमे बता सकते है.
0 Comments: