आज हम आपको B.sc Nursing
Course details in Hindi इसके बारे में जानकारी देने वाले है. याने बीएससी
नर्सिंग कोर्स के बारे में जानकारी देने वाले है.
![]() |
B.sc Nursing Course details in Hindi |
हाल ही में कई, छात्र और छात्राओ के
12 वी के नतीजे सामने आए है. अब उनके सामने यही विचार है, की आगे कोनसा सा कोर्स
किया जाए.
B.sc Nursing Course details in Hindi
कोर्स का नाम : बीएससी नर्सिंग
स्टीम : paramedical
कोर्स का duration : 4 Year
कोर्स टाइप : ग्रेजुएशन
Bachelor of Science in nursing ये 4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स है. जिसको 12 वी पास करने वाली छात्र/छात्राए
कर सकती है. लेकिन 12 वी में उनके पास PCB (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) ये ग्रुप
होना जरुरी है.
इसके लिए कई कॉलेज entrance test भी
रखते है, एडमिशन से पहले वो टेस्ट देनी जरुरी है.
कोर्स की फीस कॉलेज के अनुसार बदल
सकती है. लेकिन एक साल की एवरेज फीस 10000 से 30000 से बिच हो सकती है.
इस कोर्स को पूरा करने के बाद जॉब के
अवसर जैसे hospitals, nursing homes, clinics, railway etc. में होते
है.
बीएससी नर्सिंग कोर्स में
क्या पढाया जाता है ?
यह कोर्स मेडिकल फील्ड से जुडा हुआ
है, ये हम सब जानते है. कोर्स में ए पढाया जाता है की एक पेशेंट की निगा कैसे रखी
जाए. एक नर्स उस पेशेंट की पूरी तरह से देखभाल करती है. कोर्स में और भी कई सारे
सब्जेक्ट पढाये जाते है, जैसे anatomy, biochemistry, medical surgical nursing,
pathology and genetics, mental health
nursing etc.
बीएससी नर्सिंग के बाद जॉब और सैलरी :
जैसे हम ने उपर बताया की नर्सिंग के
बाद जॉब हॉस्पिटल (प्राइवेट, गवर्नमेंट), क्लीनिक आदि में लग जाते है. और सैलरी
शुरू में कम हो सकती है, लेकिन एक्सपीरियंस के बाद एवरेज सैलरी 25 से 30 हजार तक
हो सकती है.
इसलिए इसमें ज्यादा ज्यादा
एक्सपीरियंस हासिल होगा, उतनी सैलरी अच्छी होगी.
B.Sc. Nursing criteria:
कोर्स करने के लिए निचे दिया हुआ
क्राइटेरिया होना जरुरी है.
12th pass (10+2) with PCB
(physics, chemistry, biology) with minimum 55%
Entrance test
B.Sc. Nursing के
बाद आगे क्या कर सकते है?
अब ए भी एक सवाल मन में होता है की
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आगे क्या किया जाए ? तो चलिए इसके बारे में भी आपको
जानकारी दे देते है.
नुर्सिग के बाद एक तो जॉब कर सकते है
या फिर हायर स्टडी याने इसमें ही एमएससी कर सकते है. जिसमे
M.sc Biotechnology
M.sc Nursing
M.sc Neuroscience
B.sc Nursing Top Colleges
Rajiv Gandhi University of Health
Sciences, Bangaluru
SNDT Women's University, Mumbai
Madras Medical College, Chennai
King George's Medical University, Lucknow
B. J. Medical College, Pune
Government Medical College, Amritsar
बीएससी नर्सिंग से जुड़े कुछ सवाल :
1. बीएससी नर्सिंग कितने साल का कोर्स
है ?
-> बीएससी नर्सिंग कोर्स 4 साल का
होता है.
2. कोर्स की फीस कितनी है ?
-> कोर्स की फीस अलग अलग होती है,
ये कॉलेज पर निर्भर है की उस कॉलेज की कितनि फ़ीस है.
तो दोस्तों अगर आपको बीएससी नर्सिंग
से जुड़ा कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है.
0 Comments: