आज हम आपको “change/update mobile number of google Gmail account. Gmail/email में मोबाइल नंबर कैसे change करे. Gmail पर phone number कैसे change करे”
इसके बारे में जानकारी देने वाले है.
Gmail अकाउंट का Mobile Number Change कैसे करे |
जब भी हम अपना जीमेल का खाता बनाते है, तब हम वहा पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज
करते है. मोबाइल नंबर वहा पर ऐड करने के कई सारे फायदे है. जैसे हम अपने gmail
अकाउंट के लिए 2
step verification on कर सकते है. अगर हमे अपने gmail
का पासवर्ड रिसेट करना है तो हम उसी mobile नंबर की मदद से रिसेट कर सकते है.
लेकिन अगर वही मोबाइल नंबर कही खो
गया या फिर पुराना नंबर बदलकर उसमे नया नंबर ऐड करना है तो वो कैसे किया जाता है.
वही जानकारी हम आपको यहाँ पर देने वाले है.
Change/Update Mobile Number Of Google Gmail Account
हमे पता है की
आज गूगल के सभी प्रोडक्ट के लिए gmail का अकाउंट होना कितना जरुरी है. और एसे में
अगर हमे अपना gmail का पासवर्ड ररिसेट करना हो या फिर gmail id रिकवर करना है तो
उसमे मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ती है.
मोबाइल नंबर change
करने के लिए आपके पास पहला वाला मोबाइल नंबर होना जरुरी है.
step 1:
अपने gmail में
लॉग इन कर ले और उसके बाद हमे https://myaccount.google.com को अपने मोबाइल ब्राउज़र में ओपन कर ले.
step 2:
अब Personal
Info & Privacy पर क्लिक करे.
step 3:
बाद में Your Personal Info पर क्लिक करे और Phone
आप्शन पर क्लिक करे.
step 4:
फ़ोन पे क्लिक
करने के बाद आपको फ़ोन के सामने वाले आप्शन edit पर क्लिक करना है. edit पर क्लिक
करते है आपको अपने gmail का पासवर्ड माँगा जायेगा. आपके gmail का पासवर्ड डाल दे.
step 5:
अब अपडेट में
आपका नया मोबाइल नंबर आपको डालना है, और next पर क्लिक करना है. next पर क्लिक करते
है आपको GET Code पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड
आएगा, जिसको आपको वहा डालकर वेरीफाई करना है.
वेरीफाई करते
ही, आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा. तो इस प्रकार हम अपने किसी भी gmail का
पासवर्ड change कर सकते है.
आप gmail से
जुड़े हमारे और भी आर्टिकल/पोस्ट यहाँ से पढ़ सकते है :
0 Comments: