CRPF क्या है? CRPF Full Form In Hindi




CRPF याने Central Reserve Police Force जिसको केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल कहा जाता है. इसके बारे में आज जानकारी लेने वाले है.
CRPF Full Form In Hindi

CRPF क्या है? CRPF Full Form In Hindi           

CRPF Full Form: Central Reserve Police Force    
केंद्रीय रिज़र्व पुलिस दल भारत के पुलिस दलों में से सबसे बड़ा दल है. जो भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत काम करता है.
CRPF आर्मी की तरह ही होता है. लेकिन इनका काम अलग होता है. CRPF का काम होता है, संघ और केंद्र शाशित प्रदेशो में पुलिस की मदद करना.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का मिशन सरकार को राष्ट्रीय अखंडता को संरक्षित करने और संविधान की सर्वोच्चता को कायम रखकर

सामाजिक सद्भाव और विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी ढंग से और कुशलता से कानून, सार्वजनिक आदेश और आंतरिक सुरक्षा के नियम को बनाए रखना.
CRPF का मुख्यालय नयी दिल्ली, भारत में है, और CRPF की अधिकारी वेबसाइट https://crpf.gov.in/ है.

CRPF में जॉब के लिए क्राइटेरिया :

जिन छात्रों को CRPF में जॉब करना है, उनके लिए निचे दिया हुआ क्राइटेरिया है.
छात्र के पास Intermediate/10+2 के साथ टाइपिंग (35-40 words per minute in English और 25-30 words per minute in Hindi; shorthand 80 words per minute) Assistant Sub Inspector (Stenographer) के लिए जरुरी है.


जिसमे age लिमिट 18-25 साल है.

और आपकी बॉडी
A minimum of 170 cms height.
Chest-81 cms.
तो वही Women के लिए
A minimum of 157 cms. Of height होनी चाहिए.
CRPF में समय समय पर जॉब recruitment होती रहती है, जिसके notification crpf की वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगी.

यह भी पढ़े :
KYC full form in Hindi


CRPF जवानों से जुड़े फैक्ट और जानकारी :

-CRPF 243 बटालियन के साथ भारत का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है |

-"क्राउन रिप्रेजेंटेटिव्स पुलिस " के बैनर तले 27 जुलाई, 1939 को CRPF अस्तित्व में आई |

-भारत की स्वतंत्रता के बाद इसे 1949 के सीआरपीएफ अधिनियम के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के रूप में फिर से शुरू किया गया। तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने एक नए स्वतंत्र राष्ट्र की बदलती जरूरतों के अनुरूप इसके लिए एक बहुआयामी भूमिका की कल्पना की|

-CRPF का अपना IED स्कूल, डॉग ट्रेनिंग स्कूल, काउंटर इंसर्जेंसी स्कूल, जंगल वारफेयर स्कूल, मैप रीडिंग स्कूल, कंप्यूटर ट्रेनिंग स्कूल है और दो अधिकारियों को क्रमशः माउंट आबू और गुड़गांव में अपने अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के लिए है |

Special Role of CRPF – RAF

RAF का अर्थ "रैपिड एक्शन फोर्स" है |

यह एक विशेष बल है, जिसे 1992 के अक्टूबर में सीआरपीएफ की 10 अनासक्त बटालियनों में परिवर्तित करके उठाया गया था |
CRPF - RAF को दंगों और दंगों जैसी स्थितियों से निपटने के लिए स्थापित किया गया था, ताकि समाज के सभी वर्गों के बीच विश्वास पैदा हो सके और आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी भी संभाल सके |

दंगा और दंगा जैसी स्थितियों से निपटने के लिए आरएएफ RAF को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाता है |

CRPF का काम

भीड़ पर नियंत्रण
दंगा नियंत्रण
काउंटर-मिलिटेंसी और काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशन |
वामपंथी अतिवाद (यानी नक्सलवाद या माओवाद) से निपटना
अशांत क्षेत्रों में चुनाव के संबंध में सुरक्षा व्यवस्था|
वीआईपी का संरक्षण |
महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों का संरक्षण (जैसे हवाई अड्डा, पावरहाउस, पुल, दूरदर्शन केंद्र, ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन, राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों का निवास,
 राष्ट्रीयकृत बैंक और उग्रवाद प्रभावित राज्य में अन्य सरकारी प्रतिष्ठान) |

पर्यावरण के क्षरण और स्थानीय वनस्पतियों और जीवों के संरक्षण की जाँच करना

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: