Rediff Mail पर Account कैसे बनाए


क्या आपका मेल अकाउंट है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको आज Rediff Mail पर Account सिखाते है. बहुत से यूजर का जीमेल परअकाउंट होगा, लेकिन rediffmail पर नहीं होगा? तो पहले रीडिफ़ मेल के बारे में जानते है.

Rediff Mail क्या है?

Rediffmail एक web based e-mail service है जो Rediff.com द्वारा provided की जाती है. जिस प्रकार गूगल अपनी जीमेल सर्विस देता है उसी प्रकार Rediffmail एक ईमेल सर्विस है.
Rediffmail को 2013 में शुरू किया गया जिसके करीबन 95 मिलियन रजिस्टर यूजर है. Rediffmail में हमे unlimited storage मिलता है.

Rediff Mail पर Account कैसे बनाए

तो चलिए हम आपको रीडिफ़ मेल पर अकाउंट कैसे बनाते है वो बताते है, जिसके बाद आपको अपना ईमेल id मिलेगा जैसे username@rediffmail.com

स्टेप 1:
सबसे पहले https://register.rediff.com/register/register.php वेबसाइट को मोबाइल में खोल ले.

स्टेप 2:
अब आपको वहा अपनी जानकारी डालनी है जैसे :
Rediff Mail पर Account कैसे बनाए

Full Name      : अपना पूरा नाम डाले      
Enter your first name & last name
Choose a Rediffmail ID        :           @rediffmail.com यहाँ पर आपको जो यूजर नेम चाहिए वो डाले.
Password       :          
Retype password      :          
Alternate Email Address      : अगर दूसरा ईमेल है तो वो यहाँ डाले.                     
Mobile No.     :           +91
If you forget your password, recover your password via text message.
Date of Birth :              
Gender           :          
I live in Country         :          
City     :

यहाँ सभी जानकारी फिल करे और निचे दी गयी captcha code डालकर create my account पर क्लिक करे. उसके बाद आपको अपना मोबाइल OTP द्वारा वेरीफाई करना होगा, उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा. और आप को रीडिफ़ मेल के इनबॉक्स दिखाई देगा.

तो इस प्रकार हम अपना रीडिफ़ मेल का अकाउंट बना सकते है. Rediff Mail पर Account से जुड़ा अगर कोई सवाल आपके मन में है तो निचे कमेंट बॉक्स में हम से पूछ सकते है.

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: