Jio फोन में Keypad Lock, Screen Lock कैसे लगाएं


Jio phone me screen lock kaise set Kare |how to unlock jio phone screen lock | जीओफ़ोन में स्क्रीन लॉक कैसे लगाया जाता है?

Jio फोन में Keypad Lock, Screen Lock कैसे लगाएं

दोस्तों क्या आपने भी जिओ का Jio Phone ख़रीदा है ? अगर हा तो आपको भी इस समस्या का सामना करना पड सकता है | जिओफ़ोन में स्क्रीन लॉक, Keypad Lock लगाने में आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है |

लेकीन अगर आप हमारी निचे दी गयी स्टेप को फॉलो करते है तो आसानी से अपने Jio phone में screen lock सेट कर सकते है या फिर unlock कर सकते है |

अगर आपका फ़ोन Keypad Lock नहीं होता है , तो वो डिस्चार्ज जल्दी हो जाता है | इसलिए हम जिओफ़ोन में ऑटो Keypad Lock लगाना पड़ता है |

Jio फोन में Keypad Lock/Screen Lock कैसे लगाएं

तो चलिए पहले हम कीपैड लॉक कैसे लगाते है इसके बारे में जानते है |
सबसे पहले Setting को ओपन करिए
उसके बाद -> Personalization ओपन करिए |
Personalization में आपको जाना है -> Display में
और डिस्प्ले में आपको -> 3rd. Option मिलेगा Screen Timeout
स्क्रीन टाइमआउट -> 30 seconds, 1 Minute, 2 Minute, 5 Minute
अगर आपको 30 सेकंड के बाद ऑटो कीपैड लॉक करना है तो आप 30 सेकंड सेलेक्ट कर के ok कर दे |
इस प्रकार हम Keypad Lock सेट कर सकते है | तो चलिए अब जानते है की स्क्रीन लॉक कैसे सेट किया जाता है |

जिओफ़ोन में स्क्रीन लॉक कैसे लगाए:

जिओफ़ोन में स्क्रीन लॉक सेट करने के लिए पहले Setting को खोले
-> Privacy & Security को खोले उसमे -> Screen Lock को खोले
-> स्क्रीन लॉक को ON कर दे: उसमे एक password जो 4 डिजिट का है वो तैयार करना पड़ेगा -> Create a Password वही password Confirm कर के डाल दे |

उसके बाद आपके जिओ मोबाइल में स्क्रीन लॉक ऑन हो जायेगा |

How To Disable Screen Lock In Jio Phone

Setting ->Privacy & Security ->Screen Lock -> Off

How To Remove Keypad Lock In Jio Phone:

Setting >personalization>display>wallpaper>(press down button>brightness>screen lock -> Select Never

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: