Jio Phone Update कैसे करे: How to Update Jiophone



जिओफ़ोन के बारे में हम जानते ही है, की Reliance ने अपना जिओफ़ोन लांच किया है | जिसमे हमे कई सारे फीचर दिए गए है | जब हम new जिओफ़ोन खरीदते है तो उसको अपडेट करना जरुरी है |

Jio Phone Update कैसे करे

क्यों की जिओ टाइम टाइम पर अपने फ़ोन के software अपडेट करता रहता है | और अपने कस्टमर के लिए नए फीचर लाता रहता है | इसलिए आज हम आपको बताएगे की कैसे हम अपना Jio Phone Update कर सकते है ?

JioPhone अपडेट क्यों करे ?

अब हमारे मन में ए सवाल आएगा की आखिर फ़ोन अपडेट क्या करना पड़ता है ? जिओ फ़ोन को अपडेट करने से आपके फ़ोन में जो फीचर नहीं है अपडेट के बाद आपके फ़ोन में आजाते है |

जैसे मान लीजिए आपके जिओफ़ोन में facebook नहीं है, google assistant नहीं है, तो एसे में आपको वो अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने है तो उसके लिए आपको जिओफ़ोन को अपडेट करना पड़ता है |


अगर आपका मोबाइल हैंग हो रहा है | या फिर नेट ऑन करने पर आटोमेटिक रीस्टार्ट हो रहा है | एसे प्रॉब्लम को solve करने के लिए अपडेट करना जरुरी है |
तो चलिए जानते है की Jio Phone Update कैसे करे |

How to Update Jiophone

दुसरे smartphone की तरह जिओफ़ोन को अपडेट करना मुश्किल नहीं है | आसानी से हम इसको अपडेट कर सकते है |
1.सबसे पहले अपने जिओफोन में इन्टरनेट कनेक्शन को ऑन करे |

2.अब मोबाइल की setting को ओपन करे |

3.उसके बाद अपने मोबाइल के जो लेफ्ट, राईट, डाउन, अप बटन है उसमे से राईट बटन को प्रेस करते रहे आपको device -> Device information दिखाई देगा उसपर क्लिक करे |

4.उसके बाद निचे आए आपको LYF Software Update को OK कर दे | अब checking for update दिखाई देगा अब आपका मोबाइल अपडेट चेक करेगा |

5. अपडेट को डाउनलोड होने में समय लगेगा, वह आपकी जिओ की इन्टरनेट स्पीड पर निर्भर करता है की अपडेट के लिए कितना समय लग सकता है |

6. अपडेट डाउनलोड हो जाने के बाद आपका मोबाइल रीस्टार्ट हो जायेगा |

तो इस प्रकार हम उपर दी गयी 6 स्टेप को फॉलो कर के कोई भी जिओ फ़ोन अपडेट कर सकते है | दोस्तों अगर आपको जिओ फ़ोन को अपडेट करने में कोई दिक्कत आरही है, तो आप हमे निचे कमेंट में अपना प्रॉब्लम शेयर कर सकते है | ताकि हम आपके प्रॉब्लम को solve कर सके |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment: