स्वास्थ्य
अधिकारी को आवेदन पत्र | swasthya adhikari ko
patra hindi |
दोस्तों कई बार
हम अपने मुह्हले के बारे में जो शिकायते है उनको स्वास्थ्य अधिकारी, या फिर नगर निगम को करना चाहते है, तो एसे में हमे
उनको एक आवेदन पत्र लिखना पड़ता है.
तो
इस पत्र के विषय कुछ इस प्रकार हो सकते है :
नगर निगम
अधिकारी को पत्र
नगर पालिका को
पत्र इन हिंदी
पेयजल की
समस्या पर स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र
अपने मोहल्ले
की सफाई के लिए पत्र
मोहल्ले की सफ़ाई के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र
सेवा में,
स्वास्थ्य
अधिकारी महोदय,
नगर निगम,
मुंबई.
दिनांक : 19 जून 2018
विषय-मोहल्ले
की सफ़ाई लिए पत्र
महोदय,
मैं आपका ध्यान
हमारे मुह्हले में फैली चारों ओर गंदगी की ओर दिलाना चाहता हूँ. यहाँ की गलियों
में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. गलियों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिनमें
बरसात का पानी भरा हुआ रहता है. मुह्हले की नालिया भी कूड़े-कचरे से भरी है, जिसकी
वजह से पाणी नालियों से रोड पर आ रहा है.जिसके कारण मच्छर पैदा होते हैं.
अतः आप से
अनुरोध है कि आप यहाँ की सफ़ाई करवाने का उचित प्रबंध करें, हमे आशा है की आप जल्द
से जल्द इस विषय में ठोस प्रभंध करेंगे.
धन्यवाद।
प्रार्थी
उमेश
अबक
विहार,मुंबई
Best of best
ReplyDeletebest for student
ReplyDelete