UNICEF Full form in
Hindi, Unicef क्या है, unicef का
मतलब हिंदी में. Unicef Hindi Meaning.

दोस्तों क्या
आपने ने कभी Unicef के बारे में सुना है, या कही इसके बारे
में पढ़ा है? क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है? अगर हा, तो चलिए आज हम आपको
UNICEF के बारे में जानकारी देने वाले है.
UNICEF Full Form:
UNICEF stands for United
Nations International Children’s Emergency Fund. इसका हिंदी
में मतलब होता है, संयुक्त राष्ट्र अंतराष्ट्रीय बाल आपातकालीन फ़ंड.
1946 में, द्वितीय विश्व युद्ध के अंत के कुछ ही समय बाद, यूनिसेफ मूल रूप से संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन निधि के
रूप में बनाया गया था.
इस युद्ध में
जो बच्चों को हानी हुई थी, उनके अधिकार, स्वास्थ, भोजन और सुरक्षा के लिए UNICEF
की स्थापना की थी.
UNICEF
को विकासशील देशों में जरूरतमंद मां और बच्चों को भोजन और स्वास्थ्य सेवा प्रदान प्रदान
करता है. unicef का मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर में है जो विकासशील देशों में बच्चों
और मांओं को दीर्घकालिक मानवीय और विकास सहायता प्रदान करता है.
यूनिसेफ को
1965 में नोबेल शांति पुरस्कार और 2006 में Prince of Asturias Award of Concord से सम्मानित किया गया था.
190 से भी
ज्यादा देशों में unicef का नेटवर्क है, जहा पर UNICEF के प्रोग्राम चलाए जाते है.
UNICEF की
अधिकारिक वेबसाइट https://www.unicef.org है, जहा पर जाकर कोई भी वक्ती इस संस्था को फण्ड donate कर सकता है.
तो आज हमने
जाना की Unicef Full Form in Hindi क्या होता है.
Unicef :
11 December 1946 को शुरू हुई थी.
Headquarter: New York
President: Tore
Hattrem (2018)
0 Comments: