De-link / Unlink Aadhaar Card from Wallet/ Bank in Hindi


आधार कार्ड को बैंक अकाउंट, या फिर paytm, phonepe जैसे वॉलेट से अनलिंक कैसे करे ? इसके बारे में आज हम आपको जानकारी देने वाले है |

De-link / Unlink Aadhaar Card from Wallet/ Bank in Hindi

दोस्तों हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है की अब आधार कार्ड बैंक खाता खोलने के लिए, या फिर किसी भी तरह के wallet के लिए लिंक करना जरुरी नहीं है | सुप्रीम कोर्ट ने यह तक कहा है की अब aadhar number का इस्तमाल सिर्फ government scheme के लिए होगा |

चलिए पहले Supreme Court ने आधार के बारे में क्या निर्णय लिया है इसके बारे में जानते है :

1.बैंक अकाउंट खोलने के लिए अब आधार नंबर अनिवार्य नहीं है |

2.Mobile wallet जैसे paytm, phonepe, freecharge इनके लिए भी आधार नंबर अनिवार्य नहीं है |

3.सिम कार्ड के लिए भी आधार लिंक करना अनिवार्य नहीं है |

4.एडमिशन ले लिए (याने कोई भी एजुकेशनल संस्था ) अब आधार नंबर नहीं मांग सकती | लेकिन सुप्रीम कोर्ट के लिए निर्णय से पहले ही हम ने कई जहग पर अपना आधार नंबर दिया है | याने हमने अपना aadhaar number लिंक करवा लिया है |


लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हम अपना aadhaar number de-link, unlink, delete or remove कर सकते है |

Aadhaar Card Delink (Remove) Kaise Kare?

हम सभी जानते है, की आधार कार्ड में हमारे सभी डाटा की कितना महत्रपूर्ण जैसे हमारी पर्सनल इनफार्मेशन, मोबाइल नंबर आदि.
हम ने इससे पहले आधार डाटा लीक होने के कितने मामले देखे है, इसको को मध्य नजर रहते हुए, आधार डाटा को सिक्योर रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्णय लिया है |

बैंक अकाउंट से Aadhaar Dlink, Remove कैसे करे :

फ़िलहाल तो किसी भी बैंक ने अपनी साईट पर या इन्टरनेट बैंकिंग में आधार नंबर रिमूव करने का आप्शन नहीं दिया है | लेकिन अगर आधार को अनलिंक करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने बैंक में जाना होगा |
बैंक मेनेजर को आपको एक एप्लीकेशन लिख कर देना होगा , की आप अपने अकाउंट से आधार नंबर remove करना चाहते है | उसके बाद 2-4 दिन में आपका aadhaar बैंक अकाउंट से डी लिंक हो जाएगा |

Wallet – Paytm, PhonePe, FreeCharge Se Aadhaar Unlink, Remove Kaise Kare:

जैसे की हमने ऊपर बताया की सुप्रीम कोर्ट ने आधार के बारे जो निर्णय लिया है, उसको 2 दिन हुए है | इसलिए किसी भी डिजिटल wallet में अभी तक आधार अनलिंक करने की लिंक नहीं दी है |
लेकिन अगर आपने Paytm, PhonePe, FreeCharge जैसे wallet में ekyc के लिए अपना आधार नंबर दिया है तो उसको हम डी-लिंक कैसे कर सकते है यह जानते है |

1.सबसे पहले आपका wallet ओपन करे |

2.उसमे आपको contact& support में जाना होगा, और उनके support टीम को ए बताना होगा की आप उनके wallet से अपना aadhaar नंबर remove करना चाहते है |

3. या फिर डायरेक्ट उनको ईमेल, या उनके कस्टमर केयर को कॉल कर के भी आधार remove करने की रिक्वेस्ट कर सकते है |


4. रिक्वेस्ट करने के बाद 2-3 दिन में आपका आधार नंबर उस wallet से डी-लिंक हो जाएगा |

सिम कार्ड से aadhaar डी-लिंक कैसे करे :

हम सभी ने हाल ही में अपने सभी सिम कार्ड को आधार से लिंक करवाया है | लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद हम सिम कार्ड से भी अपना आधार नंबर remove कर सकते है |
इसके लिए हमे अपने सिम operator को कॉल करना है, और उनसे अपना आधार नंबर remove करना का निवेदन करना होगा |

Tags -
how to unlink aadhar card from paytm,  how to unlink aadhar card from jio,, how to unlink aadhaar card from bank account,Paytm Se Aadhaar Card Dlink(Remove) Kaise Kare

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: