How to delete gmail
account in Hindi, Gmail Account Delete Kaise kare. दोस्तों आपमें
से शायद ही कोई होगा जिसका google अकाउंट नहीं है ?
Gmail Account Delete Kaise kare |
Google अकाउंट
का मतलब होता है, जीमेल
अकाउंट |अगर हमे Google की कोई भी
सर्विस एक्सेस करनी होती है, तो उसके लिए हमारे पास Google
का Gmail अकाउंट होना बेहत जरुरी होता है |
google अकाउंट
याने gmail अकाउंट की मदद से हम YouTube, Blogger, Play store, Blogger etc. ए सभी google की
सर्विसेज हम एक्सेस कर सकते है |
लेकिन कभी कभी
कुछ प्रॉब्लम हो जाती है, जिसकी वजह से हम अपना gmail अकाउंट डिलीट करना पड़ता है |
अगर एसा हो जाए तो कैसे हम अपना Gmail Account डिलीट
कर सकते है, इसके बारे में इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले है |
Gmail Account Delete करने से पहले जान ले जरुरी बाते :
अगर आपने मन
बना लिया है, की आप अपना gmail अकाउंट डिलीट करना चाहते है, तो फिर अकाउंट डिलीट
करने से पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा |
Gmail अकाउंट
डिलीट करने पर आपके जितने भी mails, और उनमे contact है वो डिलीट हो जायेंगे |
Youtube पर अगर
आपका कोई youtube channel है तो वो भी डिलीट हो जाएगा | अगर आपने youtube पर किसी
channel को सब्सक्राइब किया है तो वो भी डिलीट हो जाएगा |
अगर आपने अपने
gmail अकाउंट से ब्लॉगर पर कोई ब्लॉग बनाया है, तो वो भी डिलीट हो जाएगा |
google drive
पर अगर कोई फाइल्स, विडियो, इमेज है तो वो भी डिलीट हो जाएगी |
अगर आप google
docs पर वर्क करते है, वहां पर कोई डॉक्यूमेंट (वर्ड, एक्सेल) सेव है तो वो भी
डिलीट हो जाएगा |
इसलिए एक बात
ध्यान में रखे की अगर आप अपना gmail अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो उससे पहले आपके
जरुरी अकाउंट, ब्लॉग, दुसरे gmail अकाउंट पर ट्रान्सफर कर ले |
- Rediff Mail पर Account कैसे बनाए
- Gmail अकाउंट का Mobile Number Change कैसे करे
- What is @ (at the rate) Symbol-एट का सिंबल का मतलब
Gmail Account Delete Kaise kare
तो अब जानते है
, की google अकाउंट को कैसे डिलीट कर सकते है |
स्टेप 1:
सबसे पहले अपने
gmail अकाउंट से लॉग इन कर ले और इस लिंक पर क्लिक करे https://accounts.google.com/
स्टेप 2:
अब लिंक पर
क्लिक करने के बाद आपको राईट साइड में Account Preferences
-> Delete Your Account or services पर
क्लिक करना होगा |
स्टेप 3:
उस पर क्लिक
करने के बाद Delete your account or services का
एक पेज खुलेगा जिसमे आपको दो आप्शन दिखाई देंगे :
1. Delete Products
2. Delete Google
Account & Data
इसमें से Delete Google Account & Data पर क्लिक करना है |
स्टेप 4:
इस पर क्लिक
करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे एक notification होगा, जिसमे आपको
उसको read कर के उसमे सामने टिक मार्क करना होगा | टिक करने के बाद आपको Delete
Account पर क्लिक कर दे |
डिलीट अकाउंट
करने के तुरंत बाद आपका gmail अकाउंट और उसकी सारी सर्विसेज भी डिलीट हो जाएगी |
जिसमे आपका पूरा डाटा भी डिलीट हो जाएगा |
इस प्रकार हम
अपना gmail अकाउंट डिलीट कर सकते है | दोस्तों एक बार gmail अकाउंट डिलीट करने के
बाद हम उसको फ्यूचर में कभी भी access नहीं कर सकते | इसलिए अकाउंट डिलीट करने से
पहले पूरा डाटा backup ले |
Tags:
Google Account delete
kaise kare, Google Ka Gmail Account Permanently Delete Kaise Kare.
0 Comments: