IAS Kaise Bane, आईएएस कैसे बने, आईएएस परीक्षा की तैयारी कैसे
करें?
IAS Syllabus, Criteria, Pattern क्या होता है?
दोस्तों अगर आप
एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहते है, और आईएएस की जानकारी हिंदी में सर्च कर रहे है तो
आज हम इस पोस्ट में आपको IAS Kaise Bane इसके बारे में
डिटेल्स में जानकारी देने वाले है |
आईएएस ऑफिसर कैसे बने?
आईएएस इंडिया का
प्रतिष्ठित एग्जाम है, और उतना ही कठिन भी है | आईएएस Full form याने Indian Administrative Services कहा जाता है |
एक आईएएस
अधिकारी के पास बहुत अधिक शक्ति और नियंत्रण(power & Control) होता है | एक
IAS officer के पास security होती है |आईएएस ऑफिसर बनने के लिए UPSC
द्वारा ली जाने वाली Civil Services Examination देनी पड़ती है |यह common exam है, IAS, IPS
etc. बनने के लिए |
आईएएस बनने के
लिए आपको Civil Services Examination को समझना
जरुरी है | इस एग्जाम का फॉर्मेट कैसे होता है , यह समझना जरुरी होता है | साथ ही
स्मार्ट वर्क और hardwork करना पड़ता है |
तो चलिए जानते
है, “how to become a IAS officer in Hindi “
IAS बनने के लिए education क्वालिफिकेशन & Eligibility:
1. Candidate भारतीय नागरिक होना चाहिए |
2. कैंडिडेट के
पास recognized university से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए ( जो छात्र ग्रेजुएशन
के लिए qualified है, या फिर result का wait कर रहे
है वो भी preliminary एग्जामिनेशन के लिए apply कर सकते है )
Age Limit:
कैंडिडेट कम से
कम 21 years old और ज्यादा से ज्यादा 32 years old होना चाहिए |
upper limit जो
है याने 32 years उसमे निचे दिए कैंडिडेट के लिए रिलैक्सेशन है |
SC/ST – 5 Years (37
Years)
OBC- 3 Years (35
Years)
Blind, Handicapped -10
Years (42 Years)
IAS
Exam Attempts – आईएएस एग्जाम के लिए कितनी बार try कर सकते है :
दूसरी जो
एग्जाम हम देते है, उसमे हम कितनी भी बार उस exam के लिए try कर सकते है | लेकिन
आईएएस एग्जाम के लिए limit दी गयी है, जो कुछ इस तरह है |
General Candidate – 7
Attempt (upto 32 Years)
SC/ST – No Limit
(upto 37 Years)
OBC- 9 Attempt (upto
35 Years)
IAS Exam Pattern –आईएएस की एग्जाम कैसी होती है?
जैसे हमने ऊपर
बताया की आईएएस की एग्जाम UPSC द्वारा याने सिविल सर्विसेज एग्जाम द्वारा ली जाती
है | इसलिए इस एग्जाम के पैटर्न के बारे में पहले समझना जरुरी है | क्यों की ऊपर
हम ने आपको बताया है की एग्जाम के लिए limit दी है |इसलिए इसमें सोच समझ कर एग्जाम
देनी पड़ती है |
सिविल सेवा
परीक्षा प्रत्येक वर्ष Union Public Service Commission (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाती है। यह 3 चरणों में आयोजित किया जाता है:
1.Preliminary Exam :
Prelims exams में दो पेपर होते है –Paper I and Paper II
Paper I (General
Studies)
200 Marks
Duration: Two Hours
Number of Questions: 100
Paper II (Aptitude)
200 Marks
Duration: Two Hours
Number of Questions: 80
2.Main Exam:
प्रेलिम एग्जाम
पास करने वाले कैंडिडेट मेंन एग्जाम दे सकते है | मेन एग्जाम written एग्जाम होती
है |
3. Personal Interview:
उम्मीदवार जो
मुख्य परीक्षा में न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करते हैं, उनका पर्सनल इंटरव्यू लिया जाता है |
आईएएस की सैलरी – IAS Salary :
IAS officer की स्टार्टिंग की सैलरी Rs. 56100 से शुरू होती है,
जिसमे DA, HRA और TA अलग से होता है |
याने Total Salary = Basic Pay + DA + HRA + TA
The Basic Pay of any
Group A Service (an IAS/IPS/IRS) is Rs 56100/-.
Basic: 56100
(Basic will increase as 3% per year)
DA (5%)
: 3927 (Current DA is 7% from 1
January ‘18)
Transport Allowance
(Basic): 7200
DA on Transport
allowance: 504
HRA: 13464
(A class city)
Therefore total
Salary (Without Deductions) shall be Rs 81195.
आईएएस एग्जाम के लिए बुक्स :
Ancient History
आरएस शर्मा
(पुरानी एनसीईआरटी) का ‘प्राचीन भारत (एंसीएंट
इंडिया– Ancient India)
Economy
भारत लोग और
अर्थव्यवस्था (एनसीईआरटी)
रमेश सिंह की
भारतीय अर्थव्यवस्था
Indian Geography
भारत: भौतिक
पर्यावरण (एनसीईआरटी)
Polity
लक्ष्मीकांत की
भारतीय राजनीति
Adhunik Bharat Ka
Etihas By- Vipin Chandra
Bharat Ki Rajvyavstha
By-M.Lakshmi Kant
Hamari Sansad
By-Kasyap S.
आईएएस ऑफिसर बनने से जुड़े कुछ सवाल –जवाब:
IAS Kaise Bane Book
IAS बनने
के लिए हमने कुछ बुक की लिस्ट ऊपर बताई है, वो आप try कर सकते है |
IAS Ki Taiyari Kaise
Suru Kare
आईएएस की
तैयारी आपको ग्रेजुएशन से शुरू करनी होती है | आपका ग्रेजुएशन शुरू है, तभी से
इसके बुक्स, सिलेबस इनके बारे में जानना शुरू करे |
IAS banne ke liye
subject
एसा कोई
स्पेसिफिक सब्जेक्ट नहीं है | स्टूडेंट किसी भी स्ट्रीम से अपना ग्रेजुएशन पूरा कर
सकता है | ग्रेजुएशन के बाद वो आईएएस की एग्जाम के लिए apply कर सकता है |
IPS kaise bane
IAS ke liye kya padhe
in hindi:
आईएएस बनने के
लिए ऊपर जो हमने किताबे बताई है, उनके साथ जनरल नॉलेज की किताबे पढ़ सकते है |
IAS banne ke liye kya
zaroori hai
आईएएस बनने के
लिए आपके पास hardwork और smartwork करने की क्षमता होनी चाहिए | क्यों की आईएएस
एग्जाम काफी हार्ड एग्जाम है, इसके लिए हमे काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है |
क्या बिना
कोचिंग के आईएएस बना जा सकता है ?
कई छात्रों के
मन में ए सवाल आता है की क्या हम बिना कोचिंग ज्वाइन किए आईएएस बन सकते है | तो
इसका सीधा साधा जवाब है “हा”, अगर आपको खुदपर विश्वास है, तो इस दुनिया में कुछ भी
नामुमकिन नहीं है | एसे कई आईएएस ऑफिसर आपको देखने को मिलेगे जीनोने बिना कोचिंग के
आईएएस एग्जाम क्लियर की है |
तो दोस्तों इस
पुरे आर्टिकल में हम ने आपको समझाने की कोशिस की, कैसे हम आईएएस ऑफिसर बन सकते है |
How to become a IAS Officer
in Hindi
|
Complete Graduation from Any Stream
|
#Preliminary Exam (Paper I, Paper
II)
|
#Main Exam (written)
|
#Personal Interview
|
Tags:
आईएएस कैसे बने, आईएएस अफसर कैसे बने, आईएएस बनने की
जानकारी , IAS Kaise Bane, IAS Officer In Hindi, IAS Details in Hindi,
How to become a IAS officer in Hindi.
Graduation ke antargat kaun kaun se course hote hain.Graduation kitne saal me complete hota hai.
ReplyDeleteKya civil examination 12th ke bad Bhi Ja sakte hain.
@Graduation kisi bhi stream se kar skate hai. Graduation 3 saal ka hota hai.
Delete