दोस्तों आज हम
आपको मर्चेंट नेवी की फुल जानकारी देने वाले है, जिसमे हम आपको बताएँगे की 10 वी कक्षा के बाद
मर्चंट नेवी में अपना करियर कैसे बनाए ?
मर्चेंट
नेवी में सैलरी डिटेल्स कितनी मिलती है? मर्चेंट नेवी
में जॉब्स कहा और कैसे मिलेगा? मर्चेंट नेवी कोर्स फीस कितनी होगी?
इन जैसे कई
सवालो की जवाब आपको हमारी यह पोस्ट याने Merchant Navy Course Details in Hindi, इसमें हम बताएँगे |
मर्चेंट नेवी की फुल जानकारी-Merchant
Navy Course Details in Hindi:
Merchant Navy जिसको हिंदी में व्यापारी नौसेना कहा जाता है | मूल रूप से बड़े जहाजों के
माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर माल का परिवहन होता है। सामान जिसमे तेल,
खाने के पदार्थ हो सकते है । यह transportation का
सबसे सस्ता रूप है और इसलिए विश्व व्यापार का 90% सामान Merchant Navy द्वारा ट्रांसपोर्ट किया जाता है।
लोग मर्चेंट
नेवी और Indian Navy में कंफ्यूज हो जाते है, लेकिन Indian
Navy एक defense force जब की Merchant
Navy transportation के लिए इस्तमाल की जाती
है |
Merchant नेवी में जॉब के लिए क्राइटेरिया :
1. छात्र 12 वी क्लास with Physics,
Chemistry and Mathematics के साथ पास होना चाहिए
2. कैंडिडेट unmarried Indian citizens (male or female) होना चाहिए |
3.आखे अच्छी
होनी चाहिए (normal vision)
4.Admission entrance द्वारा दिया जाता है जिसमे screening
test और main written examination होती है | एग्जाम
क्लियर करने के बाद interview और medical test होती है |
Career in merchant navy after 10th -10वी कक्षा के बाद मर्चंट नेवी में अपना करियर कैसे बनाए
जो छात्र 10 वी
कक्षा के बाद नेवी में अपना करियर बनाना चाहते है उनके लिए निचे दिए कोर्स है,
जिनको पूरा कर के वो अपना करियर बना सकते है |
G.P. Rating
Near Coastal Voyage
(NCV)
Diploma in Nautical
Science (DNS)
Commercial Diving
इन कोर्स के
बारे ज्यादा जानकारी हम आपको आने वाले समय में देंगे |
How to Join Merchant Navy After 12th -12 वी के बाद नेवी कैसे ज्वाइन करे :
12 वी के बाद
भी कई डिप्लोमा कोर्सेज है, जिंनको पूरा कर के छात्र नेवी में जा सकते है |
B.Sc. Marine Catering
B.E. Marine
Engineering
B.E. Petroleum
Engineering
B.E. Harbour &
Ocean Engineering
मर्चेंट नेवी जॉब्स/मर्चेंट नेवी भर्ती
Merchant navy में दो department होते है, engineering
section में 4 engineer, 3 engineer 2 engineer और chief engineer.
तो वही दुसरे department में याने deck side में captain,
chief officer, 2nd officer, 3rd
officer, deck cadet होते है :
इसमें अलग
department में अलग जॉब होते है :
Deck and Engine
Engine Department
Chief Engineer: Head
of Engine Department
Saloon Department
Chief Cook
Electrical Officer
मर्चेंट नेवी वेतन/मर्चेंट नेवी सैलरी डिटेल्स/मर्चेंट नेवी सैलरी इन इंडिया
अब स्टूडेंट
में मन में सवाल आता है की मर्चेंट नेवी में job करने पर कितनी salary मिलती है |
मर्चेंट नेवी
में सैलरी अच्छी होती है, salary company to कंपनी अलग हो सकती है | लेकिन इसकी
सैलरी Rs.12000 to Rs.8 lakhs तक रेंज में होती है |
इसमें सैलरी
navy और कैंडिडेट के पद पर निर्भर होती है, जैसे सीनियर engineer, जूनियर engineer, Second Officer, Chief Officer,
Captain इनको इनके पद के अनुसार सैलरी दी जाती है |
मर्चेंट नेवी
कोर्स फीस-Merchant Navy Ke Liye Fees कितनी लगती है :
मर्चेंट नेवी
के government और प्राइवेट दोनों प्रकार के institue, कॉलेज होते है, जिसमे प्राइवेट
कॉलेज की फीस काफी गुना ज्यादा होती है,
जैसे :
Government
institutions सालाना फीस 2.5 lakh per annum
हो सकती है, तो वही दुसरे और private college fees 4.5 to
5 lakhs सालाना हो सकती है |
मर्चेंट नेवी कोर्स के लिए कुछ पोपुलर कॉलेज/इंस्टिट्यूट :
Tolani Maritime
Institute, Pune
AMET University (Academy
of Maritime Education and Training), Chennai
Indian Maritime
University, Chennai
Samundra Institute of
Maritime Studies, Mumbai
तो दोस्तों अगर
आपको मर्चेंट नेवी कोर्स से जुडा कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते
है |
0 Comments: