दोस्तों कई user इन्टरनेट पर पासपोर्ट से जुड़े कुछ सवाल सर्च करते दिखाई दे रहे है, जिसमे से कुछ सवाल है, passport banwane ke liye proof, passport banane ki fees, passport
banane ke liye proof, passport banane me kitna paisa lagta hai, passport
documents list in hindi 2018
अगर आपके भी
सवाल ऊपर दिए गए सवालो में से है, तो आज इन सवालो का
जवाब हम आपको इस पोस्ट में देने वाले है |
Passport Banane Ke Liye Jaruri Document, Proof: पासपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेज
किसी दुसरे देश
में जाने के लिए हमे दो जरुरी डॉक्यूमेंट की जरुरत होती है, एक तो वीसा और दूसरा
पासपोर्ट | दुसरे देशो में जाने के लिए ए दो document हमारे identity प्रूफ के रूप
में इस्तमाल होते है |
इसलिए अगर आप पासपोर्ट
बनवाने के बारे में सोच रहे है तो आपको अब कही जाने की जरुरत नहीं है, क्यों की आप
अब online घर से ही पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते है |
पासपोर्ट में
भी अलग अलग प्रकार के पासपोर्ट होते है | उनके अनुसार उनके लिए अलग अलग डॉक्यूमेंट
की जरुरत पड़ती है |
Adult and Senior citizen के पासपोर्ट के लिए :
Address proof
निचे दिए हुए
डॉक्यूमेंट में से कोई भी एक एड्रेस प्रूफ के तौर पर हम दे सकते है |
बैंक पासबुक की
फोटो कॉपी
Rent agreement
Aadhaar card
Proof of Gas
Connection
Election Photo ID
card
Income Tax Assessment
Order
Electricity Bill
Landline or Postpaid
mobile bill
Water bill
Age proof:
निचे दिए हुए
डॉक्यूमेंट में से कोई भी एक Age proof के तौर पर दे सकते है "
Birth certificate
Driving license
PAN Card
Election Photo
Identity Card
Aadhaar card
School leaving certificate
अगर आप Tatkal Passport निकालना चाहते है तो उसके लिए निचे दिए हुए डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी |
Present Address Proof
Date of Birth Proof
Aadhaar card
PAN card
No Objection Certificate
मूल में पहचान
प्रमाण पत्र
पेंशन भुगतान
आदेश
आत्मसमर्पण या
राजनयिक / आधिकारिक पासपोर्ट रद्द करने का सबूत।
आवेदक के विभाग
में राजपत्र अधिसूचना बदलना नाम।
बदले गए नाम
में ताज़ा आईडी प्रमाणपत्र।
नए पते में
वर्तमान पते का सबूत।
सरकारी मान्यता
प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों द्वारा जारी छात्र पहचान पत्र।
कॉलेज के
अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता से बोनाफाइड पत्र।
राजनयिक /
आधिकारिक पासपोर्ट की फोटोकॉपी।
Passport के लिए फीस कितनी लगेगी ? पासपोर्ट के लिए कितना खर्च आएगा?
अगर 36 pages पासपोर्ट
18 वर्ष से अधिक आयु वाले वक्ती का निकालना है और वो भी fresh तो Rs.1500 खर्च
आएगा |
Fresh 60 Pages
passport 18 Years and above Rs.2000
Fresh 36 Pages Tatkal
Passport 18 Years and above Rs.3500
Fresh 60 Pages Tatkal
Passport 18 Years and above Rs.4000
तो वही अगर आप
अपना पासपोर्ट Reissue करवाना चाहते है, जिसमे आपका
age 18+ है, तो उसके लिए 36 pages वाले पासपोर्ट के लिए 1500 रूपए खर्च आएगा |
तो ऊपर बताए गए
डॉक्यूमेंट और फीस पासपोर्ट बनवाए के लिए लगती है |
0 Comments: