स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए-Happy Independence Day Shayari in Hindi


दोस्तों आज हम स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें शायरी आपको बताने वाले है | swatantrata diwas ki hardik shubhkamnaye.

swatantrata diwas ki hardik shubhkamnaye

सबसे पहले आपको और आपके परिवार जनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए | आज का ए आजादी दिन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है | आज हम आपको swatantrata diwas ki shubhkamnaye, sms, shayari, message, images in hindi शेयर करने जा रहे है |


इस स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए आप अपने दोस्तों के साथ facebook, whatsapp पर शेयर कर सकते है |
भारत का स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day of India) , इंडिपेंडेंस डे ऑफ़ इंडिया हर वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है | 15 अगस्त 1947 को भारत ब्रिटिशो की गुलामी से आझाद हुआ था | इसलिए इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है|


इस दिन हमारे प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा लहराते है | पुरे देश वासियों को संभोधित करते है | स्कूल, कॉलेज, सरकारी ऑफिस में भी झंडा लहराते है | स्कूल में इस दिन अलग अलग कार्यक्रम लिए जाते है |

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए- Swatantrata Diwas Ki Shubhkamnaye

#अमर हुए देश प्रेमी
खुशनसीब होते है वो लोग,
जो इस देश पर कुर्बान होते है,
जान देके भी वो लोग अमर हो जाते है,
करते है, सलाम उन देश प्रेमियों को,
जिनके कारण इस तिरंगे का मान होता है |

#शहीदों के लिए sms
वो मंज़र भी बड़ा अजीब होता है,
जब कोई अपने देश के लिए शहीद होता है...
यूं तो हर किसी को ये मुकाम नहीं मिलता माही !
देश पे मर मिटने वाला बहुत खुशनसीब होता है...
जय हिन्द


ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
Happy Independence Day

Swatantrata diwas ki shubhkamnaye in hindi


गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमा में देश का सितारा
आजादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई

#बलिदान

भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान
इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान
आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ
कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान !!!
सांस का हर सुमन है वतन के लिए
जिन्दगी एक हवन है वतन के लिए
कह गई फ़ांसियों में फ़ंसी गरदने
ये हमारा नमन है वतन के लिए
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

swatantrata diwas ki badhai

अब तक जिसका खून न खौला
वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये
वो बेकार जवानी है
बोलो भारत माता की जय

‘‘ये मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी’’
‘‘स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं…’’

15 August Ki Hardik Shubhkamnaye In Hindi
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ !!


#15 अगस्त पर कविता - Independence Day Poem in Hindi

स्वतंत्रता दिवस जब आता है....
हम सब में जोश भर जाता है...
लाखों ने दी थी अपनी कुर्बानी...
कइयो ने न्योछावर कि अपनी जवानी...

वीरो ने लड़ी थी ये लड़ाई..
सदियों बाद हमें जीत मिल पाई...
कोई नहीं कर पायेगा उनकी भरपाई...
जिन्होंने आजादी कि लड़ाई में जान गवाई..

आज भी हमें याद है वो..
आजादी के लिए लड़े थे जो..
पर देश कि सरकार रही है सो..
आजादी का सही मतलब रहा है खो..

आमजनो कि आजादी रही है छीन..
बर्ताव हो रहा इनके साथ औरो से भिन्न..
आओ मिलकर एक ऐसा देश बनाए..
सब रहे खुशी से ऐसा परिवेश बनाए..


Independence day poem in hindi
जहा पढाया जाता केवल,
माँ की खातिर मर जाना,
जहा सिखाया जाता केवल,
अपना वचन निभाना,
जियो शान से मरो शान से,
जहा का है कौमी गाना,
बच्चा बच्चा पहने रहता, जहा शहीदों का बना,
उस धरती के अमर सिपाही, पीठ दिखाना क्या जाने,
मेरे देश के लाल हठीले शीश झुकाना क्या जाने |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: