Printer शेयर कैसे करे - How To Share Printer


Printer Ko Share Kaise Kare, प्रिंटर कैसे शेयर किया जाता है ? दोस्तों क्या आपके पास दो-तीन कंप्यूटर है, और एक ही printer है | या फिर आपके ऑफिस में एक ही प्रिंटर है | तो आप उस प्रिंटर को शेयर कर सकते है |

Printer शेयर क्यों किया जाता है ?

जब हमारे पास एक से अधिक कंप्यूटर होते है, और वो LAN याने लोकल एरिया नेटवर्क या फिर कीसी अन्य नेटवर्क टोपोलॉजी से एक साथ कनेक्ट किए गए है | तो इस नेटवर्क में हम एक ही प्रिंटर शेयर कर सकते है | प्रिंटर शेयर करने से आपको दूसरा प्रिंटर buy करने की जरुरत नहीं होती है |

प्रिंटर शेयर करने से आपको हर एक कंप्यूटर के लिए अलग अलग प्रिंटर लेने की जरुरत नहीं है | तो चलिए जानते है की printer कैसे शेयर किया जाता है |

Printer शेयर कैसे करे - How To Share Printer

सबसे पहले हमे Printer & file sharing को enable करना होगा | उसके लिए निचे दी गयी स्टेप फॉलो करे |

स्टेप 1:
सबसे पहले start button पर क्लिक कर के control panel पर क्लिक करे |
How to share a printer

स्टेप 2 :
Control panel ओपन करने के View by : Large Icon पर क्लिक करे | Network & Sharing center को ओपन करे |

Network & Sharing center

स्टेप 3:
Network & Sharing center में Advanced sharing settings को ओपन करे |
(Control Panel\All Control Panel Items\Network and Sharing Center\Advanced sharing settings)
Advanced sharing settings

स्टेप 4:
अब current Profile में निचे File & printer Sharing  में Turn on file and sharing center को enable कर दे |
File & printer Sharing

तो अब प्रिंटर कैसे शेयर करना है, जानते है |

How to share printer step by step guide:

प्रिंटर को शेयर करने के लिए क्या करना है, वो जानते है |
1.start button पर क्लिक कर के Devices and Printers को ओपन करे |

2.आपके कंप्यूटर में जिनते भी प्रिंटर और अन्य devices हो दिखाई देगी | आपको जो प्रिंटर शेयर करना है, उसपर right click कर के Printer properties को खोले |
3. Sharing tab में share this printer टिक मार्क कर के Apply OK कर दे |

Sharing tab में share this printer

अब client PC में याने जिसको printer access करना है उसको निचे दी गयी स्टेप फॉलो करनी होगी |
Start button पर click करें | Devices and Printers पर click करें |
Add a printer को सेलेक्ट करे |


Add a network, wireless or Bluetooth printer पर click करें |
अब आने वाली इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर के next कर दे |

तो इस प्रकार हम ऊपर दिए हुए स्टेप को फॉलो कर के कोई भी प्रिंटर नेटवर्क में शेयर कर सकते है |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

1 comment: