B.Ed Course क्या है ? बीएड की पूरी जानकारी: Fees, Subjects


विधार्थी जीवन में हर किसी का एक सपना होता है, की वो आगे बढ़कर इंजिनियर बने, किसी का सपना होता है डॉक्टर बने, तो किसी का सपना होता है आगे चल को टीचर बने | टीचर याने गुरु अगर हमारे जीवन में माता-पिता के बाद किसी का स्थान आता है तो वो है, हमारे टीचर का |

B.Ed Course क्या है ? बीएड की पूरी जानकारी

अगर आप भी एक अच्छा टीचर बनाना चाहते है, लेकिन आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है की टीचर बनने के लिए करना पड़ेगा? teacher बनने के लिए क्या योग्यता की जरुरत होगी ? इन जैसे कई सवालो के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे |

इसके लिए आपको b.ed कोर्स क्या होता है ? b.ed कितने साल का course है ? b.ed में कितने  subject होते है ? इन सभी की जानकारी लेने आवश्यक है |

B.Ed  क्या होता है ?

Bachelor of Education (B.Ed.) एक स्नातक professional degree है | शिक्षा क्षेत्र में आने के लिए हमे जरुरत डिग्री की आवश्यकता होती है |
अगर आप किसी गवर्नमेंट स्कूल में टीचर के रूप में कार्य करना चाहते है तो आपके पास बीएड की डिग्री होना अनिवार्य है |
भारत में, बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) एक स्नातक पाठ्यक्रम है जो शिक्षण करियर में रुचि रखने वालों के छात्रों के लिए है B.Ed. माध्यमिक (कक्षा 6 से 10) और उच्चतर माध्यमिक (10 + 2 या कक्षा 11 और 12) को पढ़ाने के लिए अनिवार्य डिग्री है |

बीएड के लिए योग्यता : b.ed ke liye qualification

बीएड में प्रवेश के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता कोई भी बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है | बीएड कोर्स के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक होने जरुरी है |
जैसे बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) या बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) |
कला धारा के छात्रों को इतिहास, भूगोल और भाषाओं जैसे विषयों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, विज्ञान के छात्रों को गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र और जीवविज्ञान को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है|

बीएड कैसे करे :

बीएड प्रवेश प्रक्रिया बहुत सरल और सीधी होती है | बीएड पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए अधिकांश विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन प्रक्रिया होती है |
बीएड कोर्स प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों महाविद्यालय मौजूद है | लेकिन प्राइवेट महाविद्यालय में एडमिशन लेने से पहले जाच ले की वो गवर्नमेंट मान्य महाविद्यालय  है |

बीएड कोर्स के लिए पहले Entrance Exam भी देनी पड़ती है |(कई यूनिवर्सिटी या स्टेट मे एंट्रेंस एग्जाम देनी पड़ती है )| आम तौर पर, परीक्षा मई या जून के महीने में आयोजित की जाती है |

एंट्रेंस एग्जाम में गणित क्षमता, मानसिक क्षमता प्रश्न, सामान्य ज्ञान भाषा क्षमता परीक्षण, विषय परीक्षा (कला, विज्ञान, कृषि, वाणिज्य) आदि विषय पर सवाल पूछे जाते है |
छात्रों का सिलेक्शन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर किया जाता है |

B.Ed Kitne Saal Ka Course Hai/ B.Ed Kitne Year Ka Hota Hai?

बीएड कोर्स 2 साल का कोर्स होता है |

B.Ed Me Kitne Subject Hote Hai / B.Ed Me Kon Kon Se Subject Hote Hai
बीएड कोर्स में निचे दिए गए सब्जेक्ट होते है |
Subjects in B.Ed
Compt Edu./Math.
Compt Edu./Language
Comm./Eco.
Sci./Language
Phy.Sci./Life Sci.
Phy.Sci./Math.
S.S./Language
Eco./Math.
Fine Art /Language
Music/Language

बीएड कोर्स की फीस - B.Ed Ki Fees Kitni Hai

बीएड कोर्स करने से पहले हमे यह जानना जरुरी है, की बीएड कोर्स करने के लिए कितनी फीस ली जाती है | फीस कॉलेज पर भी निर्भर होती है | बीएड दो साल का कोर्स है | इसमें बीएड डिस्टेंस और रेगुलर यह दो प्रकार होते है, जिसकी फीस अलग अलग होती है |


लेकिन इसकी एवरेज फीस एक साल के लिए Rs. 20,000-25,000 तक हो सकती है |इसमे निजी कॉलेज के लिए अलग और गवर्नमेंट कॉलेज के लिए अलग अलग होती है |

बीएड के लिया कहा कहा जॉब मिल सकता है - B.Ed. Employment opportunities
Schools& Colleges,
Education Consultancies,
Education Departments,
Home Tuitions,
Private Tuitions,
Coaching Centers

बीएड करने के लिए कितनी सैलरी मिलती है ?

इंडिया में एक शिक्षक को औसतन Rs.3 lacs per annum सैलरी मिलती है | लेकिन एक्सपीरियंस के बाद इसमें बढ़ोतरी होती रहती है |
Government schools जिसमे TGT वाले शिक्षक को Rs.3 lacs per year और PGT वाले शिक्षक को Rs.4.5 lacs per year तक सैलरी मिल सकती है |

B.Ed Ke Baad Kya Kare

Future after B.Ed/ B.Ed Scope / Career Options after B.Ed Course
बीएड कोर्स पूरा करने के बाद आगे क्या करना है, इस तरह का सवाल मन में आता है |
M.Ed. :बीएड कोर्स के बाद उच्च शिक्षा विकल्प जिसमे एमएड कोर्स कर सकते है | बीएड को पूरा करने के बाद, आपके पास निजी स्कूल के साथ-साथ सरकारी स्कूलों में अच्छी वेतन पैकेज के साथ नौकरी पाने के कई असवर है |

TET: शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी के रूप में जानी जाती है शिक्षकों के लिए एक भारतीय प्रवेश परीक्षा है |
कक्षा 1 से कक्षा 8 तक सरकारी स्कूलों में शिक्षण नौकरियां प्राप्त करने के लिए परीक्षा अनिवार्य है |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: