अगर गलत अकाउंट में पैसे चए जाए तो ऐसे पाएं अपने पैसे वापिस


पैसा गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो जाए तो करे यह काम , Galat Account number me paise transfer ho jate hai to kya kare

अगर गलत अकाउंट में पैसे चए जाए तो ऐसे पाएं अपने पैसे वापिस

दोस्तों आज टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गयी है, की हम घर बैठे किसी को भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते है, लेकिन क्या आपसे किसी गलत अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर हो गए है ? अगर हां, तो एसे में हमे क्या करना है इसके बारे में जानकारी होनी जरुरी है |

आज ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करने के लिए हमारे पास कई तरीके है जैसे , GooglePay, PhonePe, BHIM UPI, Internet Banking, NEFT/RTGS इनसे हम आसानी से पैसे ट्रान्सफर कर सकते है |
लेकिन कभी कभी गलती से या फिर जल्दी जल्दी में हम से अकाउंट नंबर गलत हो जाता है और पैसे किसी दुसरे के अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाते है |

लेकिन अगर हम से Account number गलत हो गया और पैसे कट हो गए लेकिन वह अकाउंट नंबर मौजूद है नहीं है तो आपके पैसे वापिस मिल जाएंगे | लेकिन गलती से दुसरे के बैंक अकाउंट में पैसे जाने पर क्या हमारे पैसे वापिस मिल सकते है ? इसी के बारे में आपको निचे विस्तार में बताया गया है |

क्या करें अगर हो जाए गलती? गलती से पैसे किसी दूसरे अकाउंट में ट्रान्सफर होने पर यह काम करे :

गलती से पैसे किसी दुसरे अकाउंट में ट्रान्सफर होने पर तुरंत अपने बैंक को इन्फॉर्म करे | या फिर बैंक के कस्टमर केयर से कॉल कर के उनको बताये | या फिर बैंक मेनेजर को जाकर बताए|


एक बात ध्यान में रखे की आपके पास जिस बैंक में गए है, वही बैंक में पैसे वापिस लाने में मदद कर सकती है |
आपको अपनी बैंक को जो transaction हुआ है, उसके बारे में जानकारी देनी पड़ेगी जिसमे आपको transaction date, आपका अपना account number और जिस अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर हुए है वो अकाउंट नंबर, और transaction id

जिस बैंक में पैसे गए है वहा जाकर शिकायत दर्ज करे :

मान लीजिये आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है और आपसे गलती से पैसे ट्रान्सफर हुए है, उसका खाता स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) का है |

तो आपको SBI में जाकर शिकायत दर्ज करनी है की गलती से आपके पैसे -----अकाउंट नंबर पर चले गए है | क्यों की कोई भी बैंक बिना कस्टमर की परमिशन के पैसे ट्रान्सफर नहीं कर सकती |

शिकायत दर्ज करने पर बैंक वो अकाउंट नंबर चेक कर सकती है | अगर सामने वाला वक्ती समझदार है और वह पैसे वापिस करने को तैयार होता है तो आपके पैसे वापिस मिल जाएंगे |

सामने वाला वक्ती जिसके खाते में पैसे गलती से गए है वो वापिस नहीं कर रहा क्या करे ?

इसमें दो सिचुएशन है, जैसे अगर बैंक की तरफ से गलती हुई है, जैसे आपका अकाउंट नंबर सही था, लेकिन बैंक की और से गलती से पैसे ट्रान्सफर हुए है तो पैसे वापिस लाने की जिम्मेदारी बैंक की है और बैंक Reverse transaction कर सकती है |


लेकिन गलती आपसे हुई है, आपने बैंक में जाकर शिकायत की है, लेकिन सामने वाला वक्ती पैसे वापिस देने को तैयार नहीं है |
तो एसे में अगर रकम बड़ी है, और आपके पास transaction id है तो आप सामने वाले वक्ती पर केस फाइल कर सकते है | जिसके लिए आप अपने Advocate की मदद ले सकते है |

इसलिए पैसे ट्रान्सफर करते समय कुछ ध्यान में रखने वाली बाते :

जिस वक्ती को पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है उसका अकाउंट नंबर, IFSC कोड सही से जाच ले | पैसे ट्रान्सफर करने से पहले 1-2 बार कन्फर्म कर ले की वही सही नंबर है |
अगर अमाउंट बड़ी है, तो पहले 10-20 रूपए सेंड करे और सामने वाले वक्ती का कन्फर्मेशन आने के बाद बाकी राशी ट्रान्सफर करे |

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: