Maharashtra ITI Admission 2019, Dvet Merit
List, admission.dvet.gov.in 2019, (ITI) औद्योगिक
प्रशिक्षण संस्थेतील प्रवेश प्रक्रिया 2019
महाराष्ट्र राज्य
के dvet आईटीआई पोर्टल एव उसके एप्लीकेशन डेट, मेरिट लिस्ट, के बारे में पूरी
जानकारी |
DVET याने Directorate of Vocational Education and Training, Maharashtra
यह आईटीआई से जुड़े सभी कार्य इस बोर्ड के पास होते है |DVETआईटीआई से जुडी एडमिशन की
सभी process, कंडक्ट करता है |
जिसके माध्यम
से छात्र प्राइवेट एव government आईटीआई में एडमिशन प्राप्त कर सकते है |
Maharashtra ITI 2019 Admission Date :
admission.dvet.gov.in
2019 महाराष्ट्र औदयोगिक प्रशिक्षण संस्था (Maharashtra State
Industrial Training Institute’s)
जरुरी
डेट (Important Dates):
ऑनलाइन
एप्लीकेशन start डेट (Starting Date of Online
Application): 01st June 2019
लास्ट डेट (Last Date of
Online application form): June 2019
एजुकेशन (Educational
Qualification & eligibility):
10 वी पास (10th Passed ) या फिर 12 वी पास (12th Passed)
एप्लीकेशन की
फीस कितनी होगी (Application Fees):
एप्लीकेशन फीस
नॉन रिफंडेबल होती है|
ओपन केटेगरी
वाले छात्र (Open Category): Rs. 150/
रिज़र्व केटेगरी
वाले छात्र (Reserved Category): Rs.100/
महाराष्ट्र
राज्य के बाहर के छात्र (Outside Maharashtra State Candidate): Rs.300/
DVET
Maharashtra ITI 2019 Application form :
admission.dvet.gov.in 2019
किस तरह हमे
अप्लाई करना है, इसके बारे में जान लेते है |
1. सबसे पहले
छात्रों को https://admission.dvet.gov.in/ को अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में खोलना है |
2. साईट पर
जाने के बाद new candidate registration now पर क्लिक करे |
3. रजिस्ट्रेशन
में आपको अपना पूरा नाम, date of birth ,मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा |
रजिस्ट्रेशन
पूरा करने के बाद आपके मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड सेंड किया जाएगा,
जिसको नोट कर ले |
4. उस
रजिस्ट्रेशन नंबर से और पासवर्ड से लॉग इन कर ले, लॉग इन करने के बाद अपनी पूरी
profile fill कर ले |
5.फॉर्म पूरा
फिल करने के बाद आपको फॉर्म की फाइनल प्रिंट निकालनी है, उस प्रिंट को लेकर नजदीकी
government आईटीआई कॉलेज पर लेकर वेरिफिकेशन के जाना होगा | तभी आपका फॉर्म
कन्फर्म हो जाएगा | एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंट के साथ दिए गए जरूरी डॉक्यूमेंट में
साथ में लेकर जाना होगा |
6. एप्लीकेशन
फॉर्म की प्रिंट और साथ जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर नजदीकी government आईटीआई कॉलेज पर
चले जाए | वहा पर आपको एप्लीकेशन फीस देनी है | जहा से आपको उसकी Receipt-cum-Acknowledgement दी जाएगी, और साथ ही आपका फॉर्म
कन्फर्म हो जाएगा |
7. फॉर्म
कन्फर्म हो जाने के बाद ही हम साईट पर लॉग इन कर के आईटीआई ट्रेड चुन सकते है,
जिसके लिए छात्र अप्लाई करना चाहता है |
जरूरी
डॉक्यूमेंट :
एप्लीकेशन
फॉर्म की प्रिंट आउट के साथ आपको निचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ सकती है :
Two passport size
photograph
Application Form
Print
Allotment letter
Domicile certificate
Caste certificate
SSC certificate / HSC
certificate
Leaving Certificate
Address proof
(Aadhaar Card)
Centralized Online ITI Admission Process: 2019 केंद्रीकृत ऑनलाईन आय.टी.आय प्रवेश प्रक्रिया – 2019
अगर आपको
आईटीआई का फॉर्म फिल करते वक़्त कोई दिक्कत आती है, तो आप निचे दिए गए टोल फ्री
नंबर पर contact कर के अपनी क्वेरी पूछ सकते है |
Helpline Number (From
09:00 AM to 09:00 PM) 1800-120-1696
(Toll Free)
ऑनलाइन अप्लाई
करते वक़्त ध्यान में रखने वाली बाते :
फॉर्म फिल करते
वक़्त आपको अपनी जानकारी जैसे name, surname, date of birth,
Aadhaar number, contact number (primary and secondary
both), email Id सही से देनी है |
खास तौर से
प्राइमरी मोबाइल नंबर और ईमेल क्यों की एडमिशन से जुडी सभी जानकारी की अपडेट
छात्रों को मोबाइल नंबर और ईमेल पर दी जाएगी |
महारास्ट्र
आईटीआई मेरिट लिस्ट : Maharashtra ITI Merit List
2019
जिन छात्रों ने
ऑनलाइन अप्लाई किया है, उसके बाद फॉर्म वेरीफाई करवा लिया है |और ट्रेड के आप्शन डाल
दिए है, उसके बाद दिए गए टाइम टेबल के अनुसार छात्र मेरिट लिस्ट में अपना नाम देख
सकते है |
मेरिट लिस्ट
में नाम देखने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर आईटीआई की साईट पर
लॉग इन करना है |
लॉग इन करने के
बाद Admission टैब पर क्लिक करे उसमे निचे Application, Merit
and Admission Status पर क्लिक करे |
अब आपको अपना
नाम मेरिट लिस्ट में आया है, या नहीं वो दिख जाएगा, अगर आया है, तो उसकी प्रिंट
आउट निकाल ले और जिस कॉलेज के लिए आपको allotment मिली है, वहां एप्लीकेशन फॉर्म के
साथ allotment की प्रिंट और जरुरी डॉक्यूमेंट लेकर जाना होगा |
अगर आपका “महाराष्ट्र
आईटीआई एडमिशन 2019” से जुडा कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट में हम से पूछ सकते है |
0 Comments: