कैंसिल चेक
क्या होता है ? What is cancel cheque meaning in hindi, Cancel Cheque कैसे बनाए इन जैसे कई सवाल चेक के बारे में लोगो के मन में आते है | तो सबसे पहले
हम यह जानते है की, Cancel Cheque क्या होता है?
कैंसिल चेक का मतलब :
हम में से कई
लोग cheque के बारे में तो जानते है, लेकिन क्या कभी आपको Cancel Cheque माँगा गया है | कई लोग आज ऑनलाइन transcation करते है, तो उनको रजिस्ट्रेशन
के लिए कैंसिल चेक माँगा जाता है |
सबसे पहले जान
ले की चेक क्या होता है? चेक एक प्रकार से रूपए के बराबर या कहे तो उससे बढ़कर होता
है |
Cheque
एक दस्तावेज है जो बैंक को किसी व्यक्ति के खाते से उस
व्यक्ति को विशिष्ट राशि का भुगतान करने का आदेश देता है जिसके नाम चेक जारी किया
गया है |याने चेक एक प्रकार से बिना पैसो के भुगतान की मेथड है |
तो अब जानते है
की, कैंसिल चेक क्या होता है ? what is cancel cheque in hindi ,
और कैंसिल चेक कैसे बनाए?
What is Cancelled Cheque:
कैंसिल चेक एक
आम चेक की तरह ही होता है | हम अपने साधारण चेक पर दो तिरछी लाइन बनाकर उसपर cancelled
लिख देते है, तो उसको कैंसिल चेक कहा जाता है |
जब हम चेक को
कैंसिल लिख देते है, तो कोई भी वक्ती इसका गलत इस्तमाल नहीं कर सकता | लेकिन उसपर से
कोई भी वक्ती हमारी अकाउंट इनफार्मेशन प्राप्त कर सकता है | जैसे account number,
bank IFSC code, बैंक की शाखा आदि |
अब बात आती है,
की आखिर कैंसिल चेक की जरुरत कहा और कब पढ़ती है | और हमे कैंसिल चेक का इस्तमाल
कहा करना है |
बीमा और बैंक
खाते के लिए (For Insurance & Bank Account ) - यदि आप बीमा सुरक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको किसी अन्य दस्तावेज़ के कैंसिल चेक दे सकते है |
दूसरे बैंक
खाते को खोलने के लिए उपयुक्त हैं| नया बैंक खाता खोलने के लिए, आप अपने पहले बैंक अकाउंट का कैंसिल किया हुआ चेक दे सकते है |
पीएफ की राशि निकालने
के लिए (For PF Withdrawal) : Private & Government कर्मचारियों को
भविष्य निधि में उनकी कुछ पेमेंट जमा हो जाती है | यदि आप इस भविष्य निधि को निकलना
चाहते हैं तो आप एक कैंसिल चेक का प्रयोग कर सकते है |
डीमैट खाता
(For Demat account) - शेयर बाजार
में निवेश करने के लिए एक डीमैट खाता आवश्यक है | डीमैट खाते के बिना, आप शेयर बाजार में पैसा नहीं निवेश कर सकते हैं | लेकिन एक डीमैट खाता खोलने
के लिए,
आपको ब्रोकर को आईडी प्रूफ, अकाउंट ओपनिंग फॉर्म के देना पड़ता है, जिसमे आप cancel cheque दे सकते है और डीमैट
खाता खोल सकते हैं |
केवाईसी और
ईएमआई (KYC &EMI) - अगर आप किश्तों पर ऋण
प्राप्त करना चाहते हैं, तो बैंक को कैंसिल चेक का भुगतान
करना होगा |
साथ ही हम इससे
हम केवाईसी कर सकते हैं | कैंसिल चेक पर खाते के बारे में सारी जानकारी होती है,
जिससे आसानी से KYC
प्रोसेस पूरी हो जाती है |
कुछ
जरुरी बाते :
कैंसिल चेक पर
सिर्फ दो तिरछी लाइन बनाकर उसपर cancelled लिख देना है | इसके अलावा चेक पर कुछ भी
नहीं लिखना है और चेक पर सिग्नेचर पर नहीं करनी |
0 Comments: