HSSC Group D Admit Card कैसे डाउनलोड करे


HSSC Group D Admit Card जारी हो चुका है| हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) Exam Admit Card Download.

हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन यानी HSSC आज 'ग्रुप 'D' की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं| जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं वह आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं |

Haryana Staff Selection Commission:

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) हरियाणा सरकार के तहत हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों और अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती के लिए एक संगठन है | जिसका हेडक्वार्टर पंचकुला में है | जिसके 2018 के Chairman Bharat Bhushan Bharti और Secretary Parth Gupta है |
HSSC बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट है : http://www.hssc.gov.in/

HSSC Group D Exam पैटर्न : परीक्षा का पैटर्न

HSSC written एग्जाम 100 मार्क्स की होगी | जिसमें मल्टीपल चॉइस (MCQ) के 90 प्रश्नों के लिए 90 मिनट्स दिए जाएंगे | 75% सवाल जनरल अवेयरनेस, Resining, Math, Science, English, हिन्दी के पूछे जाएंगे |
25% सवाल History, नागरिकशास्त्र, Environment, Current Affairs, लिटरेचर, भूगोल, हरियाणा की संस्कृति के पूछे जाएंगे |
हरियाणा स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने 'ग्रुप 'D' के पदों उन छात्रों ने अप्लाई किया था, जो 10 वी पास थे |
इसमें से जो उमीदवार चुने जायेंगे उनको 16900 से 53500 रुपये सैलरी दी जाएगी |

इस तरह करे डाउनलोड HSSC Group D Admit Card :

स्टेप 1:
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in को अपने ब्राउज़र में खोल ले |

स्टेप 2:
ऊपर ही आपको एक लींक शो होगी जैसे Advt.4/2018 (जो भी advertisement नंबर है उसपर क्लिच्क्क करना है ) उस लिंक पर क्लिक करे |

स्टेप 3:

अब एक न्यू विंडो खुलेगी जिसमे आपको Application Form No की लिस्ट शो होगी | Application Form No जो भी उसके हिसाब से लिंक पर क्लिक करे |

 
HSSC Group D Admit Card
HSSC Group D Admit Card

स्टेप 4:
अब अपना Application Form No  और Date Of Birth डालकर processed to download पर क्लिक करे | अब आपके सामने आपका एडमिट कार्ड शो होगा, उसको डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल ले |

 Download Haryana Group D Admit Card
 Download Haryana Group D Admit Card

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कुछ उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आ जाती है | क्यों की वेबसाइट पर  हेवी लोड की वजह से HSSC की वेबसाइट hssc.gov.in खुलने में कई दिक्कतें आती है | वेबसाइट खुल भी जाती है तो Group D Post के लिंक पर क्लिक करने पर error आता है, एसे में आपको क्या करना है | बार बार लिंक पर क्लिक कर के दोबारा try करना है |
या फिर रात के वक़्त, या सुभह सुभह जब साईट पर ट्रैफिक कम होते है, तब एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है |

Tags: HSSC Group D Admit Card 2018 , Download Haryana Group D Admit Card, Hssc.gov.in 2018, hssc login, hssc admit card, hssc recruitment 2018, hssc notice

Previous Post
Next Post

Completed Master Degree in Computer Science.Passionate about Blogging,Make Money and Web-Designing.Best Knowledge of HTML,PHP,.NET,C,C++ and other programming languages. Know More About Me...

Related Posts

0 Comments: