CSBC Bihar Police Constable Admit Card, प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड, देखें csbc.bih.nic.in पर |
Bihar Police Constable,
fireman Admit card Download: जिन आवेदकों ने CSBC बिहार पुलिस
कांस्टेबल के लिए अप्लाई किया है, वो अपना एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है |
इसके बारे में इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है |
Central Selection Board Of Constable Bihar
केन्द्रीय चयन
बोर्ड कांस्टेबल बिहार राज्य में पुलिस बल के लिए कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए बिहार
सरकार के अधीन एक संगठन है | बोर्ड का नेतृत्व तीन सितारा रैंक Additional Director General or Director General स्तर के पुलिस
अधिकारी करते हैं | कमीशन का वर्तमान अध्यक्ष के एस है द्विवेदी है |
Bihar CSBC PET constable, fireman admit card इस तरह करे डाउनलोड
जिन छात्रों ने
पुलिस कांस्टेबल और फायरमैन के लिए अप्लाई किया था, वे अपना हॉल टिकेट बिहार बोर्ड
की अधिकारीक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते है | इस
एग्जाम में कुल ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होंगे जो कुल 100 सवाल होंगे | हर के सवाल
के लिए 1 अंक होगा, याने कुल 100 अंको की एग्जाम होगी |
तो चलिए जानते
है की कैसे हॉल टिकेट/एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है |
एडमिट कार्ड डाउनलोड
करने के लिए आपको निचे दी गयी स्टेप फॉलो करनी है |
स्टेप 1:
http://csbc.bih.nic.in/ वेबसाइट
को अपने ब्राउज़र में खोल ले |
स्टेप 2:
साईट खोलने के
बाद कई सारे notification दिखाई देंगे जिसमे आपको “Download
e-Admit Card for written exam of Constable in Bihar police and Fireman in Bihar
Fire Services” इस लिंक पर क्लिक करना है |
CSBC Bihar Police Constable Admit Card |
स्टेप 3:
अब एक और विंडो
खुलेगी जिसमे आपको
Download e-Admit Card
for written exam of Constable in Bihar police and Fireman in Bihar Fire
Services. इस प्रकार दिखाई देगा और निचे server 1, server 2, server
3 होगा, server 1 या फिर 2 या फिर 3 पर क्लिक करे |
स्टेप 4:
एक और window
खुलेगी जिसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट of बिर्थ डालके submit कर देना है
|
आपका एडमिट
कार्ड आपको शो, उस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर ले एव उसकी प्रिंट आउट निकाल ले |
0 Comments: